एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने सी-सेक्शन के जरिए बच्ची को जन्म दिया है। ऐसे में उन्होंने इससे रिकवर होने के बाद बॉडी मूवमेंट के कुछ टिप्स शेयर किए हैं।
सी-सेक्शन या फिर सिजेरियन डिलीवरी के बाद महिलाओं को कई बार कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कई बार महिलाओं में नॉर्मल डिलीवरी में आ रही किसी प्रकार की परेशानी में चिकित्सक सी-सेक्शन की सलाह देते हैं। इस डिलीवरी के बाद रिकवर होने में आमतौर पर 4 से 6 हफ्ते लग जाते हैं। एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने हाल ही में सी-सेक्शन के जरिए बच्ची को जन्म दिया है। ऐसे में उन्होंने महिलाओं को रिकवर होने के बाद बॉडी मूवमेंट के कुछ टिप्स शेयर किए हैं।
दरअसल, सी-सेक्शन डिलीवरी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें बच्चे के जन्म के लिए मां के पेट का ऑपरेश किया जाता है। कई बार महिलाएं प्रसव के दर्द से बचने के लिए खुद ही इस डिलीवरी को कराना पसंद करती हैं तो कई बार नॉर्मल डिलीवरी में असमर्थ होने पर चिकित्सक खुद ही इस सी-सेक्शन की सलाह देते हैं। हालांकि, कई बार इस डिलीवरी के चलते महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें - डिलीवरी के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन का शिकार हो गई थी टेलीविजन एक्ट्रेस चारु असोपा, जानें कैसे आईं डिप्रेशन से
इस विषय पर अधिक जानकारी पाने के लिए हमने लखनऊ के वेलनेस डाइट क्लीनिक की डाइटीशियन डॉ स्मिता सिंह से बातचीत की। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेनी चाहिए। संतुलित मात्रा में खाना खाना चाहिए। ऐसे में फाइबर से भरपूर फूड्स जैसे दाल, बीन्स, चने, और फल आदि का सेवन करना चाहिए।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।