एलर्जी

What is allergy in Hindi: एलर्जी क्या है, इस बारे में पूछने पर ज्यादातर लोगों का कहना है कि ये एक रिएक्शन है, जो अचानक से शरीर में होता है। पर गुरूग्राम स्थित नारायण सुपर स्‍पेशियलिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट और डायरेक्टर, (इंटरनल मेडिसिन) डॉक्‍टर सतीश कौल (Dr.Satish Kaul) की मानें, तो एलर्जी की समस्या मौसम बदलने के साथ सबसे ज्यादा होती है। पर एलर्जी कोई रोग नहीं है, बल्कि ये हमारे  इम्‍यून सिस्‍टम की अतिसंवेदनशीलता (immune sensitivity reactions) के कारण होती है, जिसमें शरीर पर्यावरण में मौजूद हानिरहित चीजों को हानिकारक मानते हुए अपनी प्रतिक्रिया देता है। पर एलर्जी के कई और कारण भी हैं, जिसमें शरीर में कई अलग-अलग तरह की रिएक्शन नजर आते हैं। तो, आइए इस पेज में सबसे पहले जान लेते हैं एलर्जी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

एलर्जी कैसे होती है -What causes allergic reaction?

जब किसी व्यक्ति को किसी विशेष चीज से एलर्जी होती है, तो शरीर में इस तरह की प्रतिक्रियाएं होने लगती हैं। जैसे कि

  • - जब एलर्जेन (जैसे पराग) शरीर में प्रवेश करता है, तो यह एक एंटीबॉडी प्रतिक्रिया को ट्रिगर करता है।
  • -एंटीबॉडी खुद को मास्ट सेल्स (mast cells)से जोड़ते हैं।
  • -जब ये पोलन या बाहरी चीज एंटीबॉडी के संपर्क में आता है, तो  मास्ट सेल्स  हिस्टामाइन (histamine) जारी करके प्रतिक्रिया करती हैं।
  • -जब एलर्जन (allergen)के कारण हिस्टामाइन रिलीज होता है, तो इसके परिणामस्वरूप एलर्जीक रिएक्शन होते हैं, जिनमें सूजन, रेडनेस, खुजली और पित्ती जैसे लक्षण परेशान करते हैं। 
  • -इसी तरह की प्रतिक्रिया कुछ रसायनों और खाद्य योजक के लिए हो सकती है। हालांकि, ये उन तमाम चीजों के कारण होता है, जिसे आपका इम्यून सिस्टम बाहरी और हानिकारक पदार्थ मानता है।
    • शरीर में किन अंगों को प्रभावित करती है एलर्जी-Which areas of the body may be affected?

      एलर्जी होने पर लोग विभिन्न लक्षणों का अनुभव करते हैं। यह एलर्जन पर निर्भर करता है, जहां से यह शरीर में प्रवेश करता है। एलर्जी प्रतिक्रियाएं एक ही समय में शरीर के कई हिस्सों को शामिल कर सकती हैं। जैसे कि 

      1.नाक, आंख, साइनस और गला (Nose, eyes, sinuses and throat) 

      आमतौर पर एलर्जन (allergen) हमारे सांस के द्वारा शरीर में घुसता है और इसी दौरान ये श्वसन प्रणाली से जुड़े सभी अंगों को प्रभावित करने लगता है। होता ये है कि जब एलर्जी में सांस ली जाती है, तो हिस्टामाइन रिलीज हो कर नाक के अस्तर को अधिक बलगम उत्पन्न करने और सूजन कारण बनते हैं। इससे नाक बहती है और खुजली होती है और तेज छींक आ सकती है। साथ ही इसके कारण आंखों में पानी आ सकता है और लोगों को गले में खराश भी हो सकती है।

      2.फेफड़े और छाती में  (Lungs and chest)

      श्वसन पथ से होते हुए एलर्जी अक्सर आपके फेफड़े और छाती तक पहुंच सकती है। कई बार एलर्जी अस्थमा को भी ट्रिगर करती है। होता ये है कि एलर्जन जब फेफड़ों में घुस जाता है, तो वहां सूजन पैदा करता है और इसके कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है। 

      3.त्वचा में (skin allergy)

      आमतौर पर एलर्जी के कई लक्षण स्किन में रेडनस, रैशेज, पित्ती और सूजन जैसी नजर आती है। इसके अलावा ये एटोपिक एक्जिमा और अन्य स्किन से जुड़ी परेशानियों का भी कारण बनता है।

      4.पेट और आंत्र (Stomach and bowel)

      जिन लोगों को किसी खाद्य पदार्थ से एलर्जी (food allergy) होती है, उनमें अक्सर इसके लक्षण पेट और आंत्र की समस्याओं को पैदा करते हैं। इसके अलावा शिशुओं में गाय के दूध की एलर्जी हो सकती है और इससे एक्जिमा, दमा, पेट का दर्द और पेट खराब हो सकता है।

      एलर्जी के आम लक्षण- Allergic Reaction Symptoms

      एलर्जी की प्रतिक्रिया के कुछ सामान्य लक्षणों की बात करें, तो इनमें शामिल हैं-

      • -छींक 
      • -खुजली
      • -बहती हुई नाक या बंद नाक (allergic rhinitis)
      • - त्वचा में रेडनेस
      • -आंखों से पानी आना
      • -घरघराहट
      • -सीने में जकड़न
      • -सांस लेने में तकलीफ
      • - त्वचा पर पित्ती
      • -होंठ, जीभ, आंखों या चेहरे पर सूजन
      • -पेट में दर्द
      • - उल्टी या दस्त
      • -बीमार महसूस करना
        • एलर्जी के गंभीर लक्षण - Symptoms of Severe allergic reaction 

          एनाफिलेक्सिस (anaphylaxis) या एनाफिलेक्टिक एलर्जी का गंभीर रूप है, जो जीवन के लिए खतरा हो सकता है। यह पूरे शरीर को प्रभावित करता है और आमतौर पर कुछ ऐसी चीजों के संपर्क में आने से विकसित होता है जिनसे आपको एलर्जी है। एनाफिलेक्सिस के लक्षणों में शामिल हैं:

          • -गले और मुंह की सूजन
          • -सांस लेने में दिक्क्त
          • -आलसी रहना
          • -उलझन
          • -नीली त्वचा या होंठ
          • -बेहाशी
            • एलर्जी के प्रकार -Types of Allergies in hindi

              एलर्जी के कई प्रकार होते हैं, जिन्हें हम हम एलर्जी होने वाले पदार्थों यानी कि एलर्जन के प्रकार (types of allergen) के रूप में प्रभाषित कर सकते हैं। एलर्जी कई प्रकार की होती है। जैसे कि कुछ एलर्जी मौसमी हो सकती (seasonal allergies) हैं और अन्य वर्ष-भर रह सकती हैं। कुछ एलर्जी जीवन भर हो सकती है। इसके अलावा भी एलर्जी के कई और प्रकार भी हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से। 

              1.कीट एलर्जी (Insect Allergy)

              ये मधुमक्खी, ततैया, कीट और चींटियों के काटने पर ज्यादातर लोगों को एलर्जी हो जाती है। दरअसल, इनके काटने पर शरीर में हिस्टामाइन रिलीज होता है और हम इसके परिणाम में शरीर को खुजलाने लगते हैं या हमें रेडनेस हो जाती है। हालांकि कुछ गैर-चुभने वाले कीड़े भी एलर्जी का कारण बन सकते हैं। जैसे कि कॉकरोच (cockroaches) और डस्ट माइट के कीड़े  (insect-like dust mite)। इन दो कीड़ों से एलर्जी साल भर की एलर्जी और अस्थमा का सबसे आम कारण हो सकता है।

              2.खाने से एलर्जी (Food Allergy in hindi)

              खाद्य पदार्थों से विभिन्न प्रकार की एलर्जी होती है। इसमें कुछ आम फूड एलर्जी शामिल हैं, जैसे कि

              • -अंडे से एलर्जी (egg allergy)
              • - दूध से एलर्जी (Milk allergy)
              • - मूंगफली से एलर्जी (Peanuts allergy)
              • -सोया एलर्जी (Soy allergy)
              • -गेहूं से बनी चीजों से एलर्जी (Wheat allergy)
              • -ट्री नट्स एलर्जी (Tree Nuts)
              • -सीफूड एलर्जी (Seafood allergy)
              • -मछली से एलर्जी (Fish Allergy)
              • -मशरूम एलर्जी (mushroom allergy)
              • -प्याज से एलर्जी (onion allergy)
                • 3.लेटेक्स एलर्जी (Latex Allergy)

                  लेटेक्स एलर्जी प्राकृतिक रबर यानी लेटेक्स के लिए एक एलर्जी प्रतिक्रिया है। ऐसे लोगों को प्राकृतिक रबर लेटेक्स के बनी चीजों जैसे कि दस्ताने, गुब्बारे और अन्य प्राकृतिक रबर उत्पादों से एलर्जी होती है। इसके लक्षण और हल्के से लेकर गंभीर हो सकते हैं।

                  4.मोल्ड एलर्जी (Mold Allergy)

                  मोल्ड फंगल इंफेक्शन जैसा है। चूंकि फंगस घर के अंदर और बाहर कई स्थानों पर बढ़ता है जिससे लोगों को साल भर एलर्जी हो सकती है।

                  5.पालतू जानवरों से एलर्जी (Pet Allergy)

                  कई लोगों को अपने घर में रहने वाले पालतू जानवरों से ही एलर्जी होती है।जैसे कि कुत्ते या बिल्ली से।

                  6. पराग से एलर्जी (Pollen Allergy)

                  पॉलन एलर्जी या पराग से एलर्जी कई लोगों में मौसमी एलर्जी का कारण बनती है। बहुत से लोगों को पराग एलर्जी के कारण "हे फीवर (hay fever)" हो सकता है, लेकिन विशेषज्ञ आमतौर पर इसे "मौसमी एलर्जी राइनाइटिस" के रूप में संदर्भित करते हैं।

                  7.दवा से एलर्जी (Drug Allergy)

                  दवाओं (दवाओं) के लिए एलर्जी केवल कुछ ही लोगों में होती है। अधिकांश दवाओं से लोगों एलर्जी नहीं होती है, लेकिन कई दवाओं का लोगों पर साइडइफेक्ट्स होते हैं। दवा की प्रतिक्रिया के कारण का निदान आमतौर पर रोगी के इतिहास और लक्षणों पर आधारित होता है। कभी-कभी ड्रग एलर्जी के लिए स्किन टेस्ट भी किया जाता है।

                  8. डस्ट एलर्जी (Dust Allergy)

                  डस्ट माइट एलर्जी छोटे कीड़े के लिए एक एलर्जी प्रतिक्रिया है जो आमतौर पर घर की धूल में रहते हैं। डस्ट माइट एलर्जी (dust mite allergy)के लक्षण में बुखार, नाक बहना और गले में दर्द आदि हो सकता है। डस्ट माइट एलर्जी से पीड़ित कई लोगों को अस्थमा के लक्षण भी दिखाई देते हैं, जैसे घरघराहट और सांस लेने में कठिनाई।

                  9. स्किन एलर्जी (Skin Allergy)

                  स्किन एलर्जी आमतौर पर सीधे कॉटेक्ट डर्मेटाइटिस (Dermatitis) के कारण होता है, जब त्वचा एक एलर्जीन के सीधे संपर्क में आती है। त्वचा की एलर्जी का परिणाम में लोग लाल, खुजलीदार दाने और जलन आदि महसूस करते हैं।

                  किसी भी तरह की एलर्जी का पता (Diagnosis) डॉक्टर स्किन टेस्ट, ब्लड टेस्ट (IgE) और रेडियोलायर्जोसॉर्बेंट टेस्ट (RAST) या ImmunoCAP परीक्षण के जरिए किया जा सकता है। इस तरह से आप ऑनली माय हेल्थ के इस पेज में एलर्जी के कारण, टाइप, निदान  (treatment of allergy) और एलर्जी के लिए घरेलू नुस्खे (home remedies for allergy) आदि के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

                  Source: American Academy of Allergy, Asthma & Immunology (AAAAI)

                  Australasian society of clinical immunology and allergy (ascia)-https://www.allergy.org

                  Asthma and Allergy Foundation of America (aafa)