How To Use Leaves To Reduce Hair Fall: हमारी प्रकृति में सेहत से जुड़ी कई समस्याओं के इलाज छिपे होते हैं। लेकिन जरूरत है तो इन समस्याओं को समझने और सही इलाज ढूंढने की। पुराने समय में लोग जड़ी-बूटियों और पेड़-पौधों की मदद से ही कई समस्याओं का इलाज करते थे। इसी प्रकार बालों के झड़ने की समस्या का इलाज भी इन्हीं प्राकृतिक चीजों में पाया जाता है। बालों का झड़ना रोकने के लिए आप कुछ पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों की समस्याओं के लिए इनका इस्तेमाल लंबे समय से किया जा रहा है। इनमें पाए जानें वाले आवश्यक गुण जड़ों को मजबूती देने में मदद कर सकते हैं। आइये इस लेख के माध्यम से जानें इस बारे में।
बालों का झड़ना रोकने के लिए ये 5 पत्तियां करें इस्तेमाल- How To Use Leaves To Reduce Hair Fall
कड़ी पत्ता
कड़ी पत्ते में विटामिन-बी, विटामिन-सी के साथ एंटीओक्सीडेंट्स और प्रोटीन भी पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देकर बालों का झड़ना बंद करते हैं। इसके साथ ही इसमें अमीनो एसिड, कैल्शियम, आयरन और फॉस्फोरस भी पाया जाता है। इसके इस्तेमाल से बालों में चमक आती है और बाल मजबूत रहते हैं।
बालों पर कड़ी पत्ता इस्तेमाल करने के लिए आप इसका तेल बनाकर लगा सकते हैं। इसके अलावा इसका पेस्ट तैयार करके हेयर मास्क और शैंपू में मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।
गुलाब की पंखुड़ियां
गुलाब की पंखुड़ियां स्कैल्प में नमी बनाए रखने में मदद कर सकती हैं। इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीओक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो खुजली और इरिटेशन कम करने में मदद कर सकते हैं। गुलाब में एस्ट्रिन्जेंट नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो स्कैल्प के एक्स्ट्रा ऑयल को रोकने में मदद करता है।
आप गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट तैयार करके स्कैल्प पर लगा सकते हैं। इसके अलावा इसे हेयर ऑयल में डालकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े- बाल झड़ने की समस्या दूर कर सकते हैं ये 5 फूल, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
गुड़हल की पत्तियां
गुड़हल की पत्तियों में भी नमी पाई जाती है, जो स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। इससे बालों को मजबूती मिलती है, साथ ही बालों का झड़ना भी कम होता है।
गुड़हल को इस्तेमाल करने के लिए आप दही में मिलाकर इसका हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा गुड़हल की पत्तियों का रस निकालकर इसे हेयर ऑयल में मिलाकर भी लगाया जा सकता है।
अमरूद के पत्ते
अमरूद के पत्तों में आवश्यक विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो बालों का झड़ना कम करने में मदद करते हैं। यह स्कैल्प में प्रोटीन का निर्माण करते हैं जो बालों को मजबूती देने में मदद करता है।
अमरूद के पत्तों को इस्तेमाल करने के लिए आप इसकी पत्तियों का पाउडर बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अमरूद के पानी का इस्तेमाल बाल धोने के लिए भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- झड़ते बालों (हेयर फॉल) से छुटकारा पाना है तो आज से अपनाएं ये 7 आदतें, जल्द दूर होगी समस्या
नीम के पत्ते
नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जिससे स्कैल्प के इंफेक्शन को रोका जा सकता है। इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलती है और बालों का झड़ना कम होता है।
नीम को बालों पर लगाने के लिए आप इसकी पत्तियों का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नीम की पत्तियों को उबालकर इसके पानी से बाल भी धो सकते हैं।
इन पत्तों के इस्तेमाल से आप झड़ते बालों की समस्या से जल्द राहत पा सकते हैं। लेकिन अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी कोई समस्या है, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। साथ ही इस लेख को शेयर करना न भूलें।