Doctor Verified

Breast Itching Reason: ब्रेस्ट में खुजली क्यों होने लगती है? एक्सपर्ट से समझें कारण और राहत पाने के उपाय

Breast Itching In Hindi: ब्रेस्ट में पसीना बढ़ने से खुजली होना आम बात है। लेकिन कई बार इसके कुछ गंभीर कारण भी हो सकते हैं। आइये जानें इस बारे में। 

 

Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: Sep 21, 2023 16:03 IST
Breast Itching Reason: ब्रेस्ट में खुजली क्यों होने लगती है? एक्सपर्ट से समझें कारण और राहत पाने के उपाय

Onlymyhealth Tamil

Causes of Breast Itching: पसीना बढ़ने या एलर्जी के कारण शरीर के किसी भी हिस्से में खुजली हो सकती है। ऐसे में ठीक से बैठ पाना तक मुश्किल हो जाता है। इसी तरह महिलाओं में ब्रेस्ट ईचिंग यानी स्तनों में खुजली होने की समस्या हो जाती है। इस समस्या में बार-बार ब्रेस्ट में इरिटेशन होना, ब्रेस्ट पर दाने या कपड़े पहनने में परेशानी होने लगती है। ज्यादा टाइट कपड़े पहनने पर पसीना आने से ऐसा हो सकता है। लेकिन कई बार कुछ अन्य कारणों से भी ब्रेस्ट में खुजली हो सकती है। ऐसे में इसे नजरअंदाज करने के बजाय इसके कारणों पर ध्यान देना जरूरी है। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि ऑरा स्पेशलिटी क्लिनिक (गुड़गांव) की डॉयरेक्टर और मैक्स हॉस्पिटल की सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. रितु सेठी से। आइये इस लेख में जानें इस बारे में। 

breast itching

त्वचा में ड्राईनेस बढ़ना

कई बार ब्रेस्ट में ड्राईनेस बढ़ने से भी खुजली होने लगती है। ऐसे में ब्रेस्ट के नीचे सफेद पपड़ी जम जाती है, जिससे खुजली और इरिटेशन होने लगती है। इसका कारण पसीना आना, डिहाइड्रेशन होना या ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना हो सकता है। 

एलर्जी और हीट रैशेज

ब्रेस्ट के नीचे एलर्जी या हीट रैशेज के कारण भी यह समस्या हो सकती है। ऐसे में ब्रेस्ट पर लाल दाने या रेडनेस होने लगती है। इसका कारण ब्रेस्ट में पसीने बढ़ने से त्वचा में एलर्जी होना हो सकता है। 

यीस्ट इंफेक्शन

ब्रेस्ट के नीचे नमी हमेशा बनी रहती है। ऐसे में पसीना बढ़ने से ब्रेस्ट में बैक्टीरिया बढ़ने लगते हैं, जो यीस्ट और बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। साथ ही साफ-सफाई का ध्यान न रखने के कारण भी ब्रेस्ट में यीस्ट इंफेक्शन हो सकता है। 

इसे भी पढ़े- गर्मियों में पसीने के कारण ब्रेस्ट में होने वाली खुजली दूर करेंगे ये 5 घरेलू उपाय

ब्रेस्ट की शेप में बदलाव

ब्रेस्ट की शेप बदलने पर भी खुजली हो सकती है। टीनएज, हार्मोनल बदलाव, प्रेग्नेंसी या वजन बढ़ने के दौरान ब्रेस्ट में खुजली बढ़ सकती है। यह बदलाव प्राकृतिक है, तो इसके कारण आपको परेशानी नहीं होगी। 

ब्रेस्ट के कपड़े से इरिटेशन

अगर आप ज्यादा टाइट कपड़े पहनते हैं, तो इससे आपको खुजली और इरिटेशन हो सकती है। मार्केट में आने वाली ज्यादातर ब्रा सिंथेटिक कपड़े की बनी होती हैं, जो त्वचा में इरिटेशन कर सकती हैं। इसलिए कॉटन की ब्रा पहनना शुरू करें, इससे पसीने से होने वाली इरिटेशन नहीं होगी। 

इसे भी पढ़े- ब्रेस्ट के नीचे पसीना बढ़ने से हो रहे हैं रैशेज? राहत पाने के लिए आजमाएं ये 4 टिप्स

ब्रेस्ट की खुजली से कैसे राहत पाएं- How To Get Relief In Breast Itching

  • हाइजीन को नजरअंदाज न करें पसीना आने पर क्लींजिंग वाइप्स इस्तेमाल करें। 
  • कॉटन क्लोथ और कंफर्ट कपड़े की ब्रा ही पहने जिससे स्किन एलर्जी का खतरा न हो। 
  • ब्रेस्ट की खुजली कम करने के लिए डॉक्टर की सलाह पर कोई एंटी-फंगल क्रीम इस्तेमाल करें। 
  • नहाने के बाद ब्रेस्ट को क्लीन करें और कोई सेफ मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें। 

इन कारणों से आपको ब्रेस्ट में खुजली हो सकती है। अगर समस्या एक सप्ताह से ज्यादा रहती है, तो बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

 
Disclaimer