स्किन पीलिंग की समस्या होने के कारण

By Anuj Tiwari
2023-09-25,09:54 IST

स्किन पीलिंग की समस्या कई कारणों से हो सकती है, जो कई बार सेहत के लिए गंभीर भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं स्किन की ऊपरी परत निकलने के कारणों के बारे में -

अल्ट्रा-वॉयलेट किरणों के कारण

त्वचा की ऊपरी परत रेटिनोइड्स और बेंजोयल पराक्साइड जैसे अल्ट्रा-वॉयलेट किरणों की वजह से भी लगती है, जो त्वचा संबंधी और भी कई समस्याओं का कारण बनते हैं।

हाइपरविटामिनोसिस के कारण

ये बीमारी शरीर में विटामिन्स के कारण होती है, जिसमें स्किन पीलिंग की समस्या भी होने लगती है।

टॉक्सिक एपिडर्मल नेक्रोलिसिस

स्किन की ऊपरी परत टॉक्सिक एपिडर्मल नेक्रोलिसिस के कारण भी निकल सकती है, जो काफी पीड़ादायक होता है।

स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम के कारण

स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम के कारण भी स्किन पीलिंग होने लगती है, इस समस्या में त्वचा काली भी पड़ने लगती है।

फंगल इंफेक्शन के कारण

फंगल इंफेक्शन के कारण भी त्वचा की ऊपरी परत निकलने लगती है, जिसे पीलिंग स्किन बोला जाता है।

दवाओं के कारण

स्किन इन्फेक्शन और एक्जिमा इत्यादि से निजात पाने के लिए जिन दवाओं का सेवन किया जाता है, वह दवाएं भी स्किन की ऊपरी परत निकलने का कारण बन सकते हैं।

फफोलों के कारण

स्कीन पर फफोले पड़ने के कारण व्यक्ति की त्वचा छिल जाती है। छिलने के बाद वो त्वचा उतरने लगती है, जिसे डेड स्किन का निकलना कहा जा सकता है।

इन कारणों से स्किन पीलिंग की समस्या होने लगती है। सेहत से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com