Chia Seeds Hair Mask: चिया सीड्स के हेयर मास्क लगाने से न सिर्फ आपके बालों में शाइन आएगी, बल्कि इसके इस्तेमाल से हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलेगी।
How To Make Chia Seeds Mask For Hair Growth: क्या आपके बाल भी बहुत ज्यादा झड़ने लगे हैं? क्या आपके बाल अक्सर फ्रिजी और ड्राई रहते हैं? तो ऐसे में चिया सीड्स से बने हेयर मास्क आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। चिया सीड्स में कॉपर और फॉस्फोरस पाए जाते हैं, जो बालों को घना और मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें केराटीन भी पाया जाता है, जो एक प्रकार का प्रोटीन है और बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाए रखने में मदद कर सकता है। चिया सीड्स में जिंक भी पाया जाता है, जो बालों को सन डैमेज होने से बचाता है। बालों की समस्याओं के लिए चिया सीड्स को कई तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। कई लोग इससे जेल तैयार करके बालों पर इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग इसे हेयर मास्क की तरह लगाना पसंद करते हैं। अगर आप इससे हेयर मास्क तैयार करके इस्तेमाल करते हैं, तो बालों में पोषण गहराई से पहुंचता है। आइए इस लेख में जानें चिया सीड्स से हेयर मास्क तैयार करने का तरीका।
बनाने का तरीका
चिया सीड्स का हेयर मास्क तैयार करने के लिए 2 चम्मच चिया सीड्स आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। अगले स्टेप में बाउल में 2 चम्मच भीगी हुई चिया सीड्स लीजिए। अब इसमें नारियल तेल, सेब का सिरका और शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। पेस्ट गाढा होने पर चिया सीड्स की मात्रा बढ़ा दें। इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक अच्छे से अप्लाई करें। करीब 20 मिनट लगाए रखें और इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।
बनाने का तरीका
चिया सीड्स को एक घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। अब आप देखेंगे कि चिया सीड्स के साइज में बदलाव आया है। इसे बाउल में डालें और इसके साथ 2 चम्मच एलोवेरा जेल भी मिलाएं। अगर आपको लगता है कि पेस्ट ज्यादा गाढा है, तो इसमें जरूरत अनुसार पानी मिलाए। इस हेयर मास्क को 20 से 25 मिनट के लिए बालों पर लगाएं और इसके बाद सादे पानी से बाल धो लें।
इसे भी पढ़े- बालों में इस तरह लगाएं चिया सीड्स, बढ़ेगी हेयर ग्रोथ और बेजान बाल बनेंगे खूबसूरत
बनाने का तरीका
ड्राई होने के कारण भी आपके बाल बहुत ज्यादा टूट सकते हैं। ऐसे में आप नारियल तेल से बना हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको भीगी हुई चिया सीड्स में 2 चम्मच नारियल का दूध मिलाना है। इसे स्कैल्प से जड़ो तक अच्छे से लगाएं और सूखने दें। माइल्ड शैंपू से बाल धोएं और फर्क महसूस करें।
इसे भी पढ़े- बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए लगाएं चिया सीड्स हेयर जेल, जानें बनाने का तरीका
बनाने की विधि
अगर आपके बाल अक्सर फ्रिजी रहते हैं, तो आप चिया सीड्स और सेब का सिरके का हेयर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बाउल में 2 चम्मच सेब का सिरका और 3 चम्मच चिया सीड्स लें। पेसट तैयार करके बालों पर लगाएं और फर्क महसूस करें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।