जुड़वा बच्चों की परवरिश करते समय कभी न करें ये 6 गलतियां, पड़ता है उन पर बुरा प्रभाव

जुड़वा बच्चों की परवरिश के दौरान पेरेंट्स की कुछ गलतियां बच्चों पर बुरा असर डालती हैं, ऐसे में पेरेंट्स को इन गलतियों के बारे में जरूर जानना चाहिए।

 
Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Feb 04, 2022 17:07 IST
जुड़वा बच्चों की परवरिश करते समय कभी न करें ये 6 गलतियां, पड़ता है उन पर बुरा प्रभाव

Onlymyhealth Tamil

बच्चों की परवरिश के दौरान पेरेंट्स की कुछ गलतियां कई बार बच्चों के लिए नुकसानदायक हो जाती हैं और इनका परिणाम काफी समय तक बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। वैसे तो नवजात बच्चों की परवरिश करना बहुत कठिन काम होता है लेकिन इस दौरान आपको जरूरी सावधानियों का पालन जरूर करना चाहिए। जुड़वा बच्चों की परवरिश के दौरान माता-पिता से अक्सर कई गलतियां हो जाती हैं जिनकी वजह से बच्चों पर नकारात्मक असर होता है। पेरेंट्स के दैनिक व्यवहार में कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं जिनकी वजह से बच्चों के पालन पोषण में तो दिक्कत आती ही है और इसके कारण बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। आइये जानते हैं जुड़वा बच्चों की परवरिश से जुड़े ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में जिसे पेरेंट्स को दोहराने से बचना चाहिए।

जुड़वा बच्चों की परवरिश में पेरेंट्स न करें ये गलतियां (Common Twins Parenting Mistakes To Avoid)

Twins-Parenting-Mistakes

हर माता-पिता अपने बच्चों की परवरिश के दौरान यह चाहते हैं कि उनके बच्चों को सबसे अच्छी परवरिश दी जाए और उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। लेकिन जाने-अनजाने में कई बार पेरेंट्स की कुछ हरकतें या उनकी आदतें बच्चों पर बुरा असर दाल सकती हैं। अक्सर यह देखा गया है कि जुड़वा बच्चों की परवरिश के दौरान पेरेंट्स यह निर्णय नहीं ले पाते हैं कि उनके बच्चों के लिए सही क्या है और गलत क्या? ऐसे में कई बार पेरेंट्स के निर्णयों की वजह से बच्चों पर नकारात्मक असर होता है। आइये जानते हैं जुड़वा बच्चों की पेरेंटिंग से जुड़ी कुछ अहम बातें।

इसे भी पढ़ें : सर्दियों में आलसी बच्चों को इन 9 तरीकों से रखें एक्टिव, एक्सपर्ट से जानें आसान तरीके

1. बच्चों को एक ही चीजें शेयर करने के लिए कहना

कई बार जुड़वा बच्चों की परवरिश के दौरान माता-पिता उन्हें एक ही चीज शेयर करने के लिए कहते हैं। पेरेंट्स कई बार बच्चों को एक ही खिलौने शेयर करने के लिए देते हैं या उन्हें कपड़ों को आपस में शेयर करने के लिए कहते हैं। देखने में यह बहुत अच्छा लगता है कि इससे बच्चों में आपसी प्रेम और सहयोग की भावना पैदा होगी लेकिन ऐसा होता नहीं है। बच्चे जब छोटे होते हैं तो उन्हें यह बात समझ में नहीं आती है। कई बार बच्चों में आपस में किसी चीज के लिए बहस या झगडा भी हो सकता है। बच्चों को एक ही चीज आपस में शेयर करने के लिए फोर्स करने से उनमें आपके प्रति नकारात्मक भावना पैदा हो सकती है या आपस में उनमें प्रेम कम हो जाता है इसलिए पेरेंट्स को ऐसा करने से बचना चाहिए।

2. ट्विन स्टीरियोटाइप्स ब्रेक करना जरूर सिखाएं

अक्सर माता-पिता जुड़वा बच्चों को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव होते हैं लेकिन समाज में उन्हें स्टीरियोटाइप्स का सामना करना पड़ता है। जुड़वा बच्चों के माता-पिता को उनकी परवरिश के दौरान उन्हें इस चीज से जूझने के बारे में जरूर बताना चाहिए। ट्विन स्टीरियोटाइप्स ब्रेक करना सिखाने से उनके अंदर आत्मविश्वास की भावना पैदा होती है। ऐसे बच्चों के साथ पेरेंट्स को मजाक में भी ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए जिसकी वजह से उनके मानसिक सेहत पर असर हो।

इसे भी पढ़ें : क्या आप भी हर समय अपने बच्चों के लिए रहते हैं चिंतित? जानें ओवर-प्रोटेक्टिव पेरेंटिंग का बच्चों पर असर

Twins-Parenting-Mistakes

3. हमेशा दोनों बच्चों की एकसाथ फोटो लेना

आज के समय में बच्चों में भी फोटो खींचने और खिंचवाने को लेकर अलग जोश रहता है। पेरेंट्स कई बार यह गलती कर बैठते हैं कि वे दोनों बच्चों की एकसाथ ही फोटो लेते हैं। आपको बच्चों की एकसाथ फोटो लेने के साथ ही उनकी अलग-अलग तस्वीरें भी लेनी चाहिए। जुड़वा बच्चों की तस्वीर लेते समय माता-पिता को इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

4. बच्चों को पहचानने में दिक्कत

कई जुड़वा बच्चे दिखने में एकसमान ही होते हैं ऐसे में पेरेंट्स को उनको पहचानने में गलती नहीं करनी चाहिए। कई बार जुड़वा बच्चों में से किसी एक की गलती होने पर आप पहचानने में दिक्कत होने पर दूसरे को सजा दे बैठते हैं और ऐसा करना आगे चलकर उनके लिए खतरनाक हो जाता है। बच्चों की पहचान को लेकर हमेशा आपको कुछ ऐसे तरीके अपनाने चाहिए जिसकी वजह से उनको पहचानने में कोई दिक्कत न हो।

5. जुड़वा बच्चों की प्राथमिकताएं खुद तय करना

अक्सर पेरेंट्स यह गलती करते हैं कि वे जुड़वा बच्चों की प्राथमिकताओं को खुद तय करते हैं या मिक्स कर देते हैं। दोनों बच्चे बड़े होकर करियर में क्या करना चाहते हैं या उनको कौन सी चीजें पसंद हैं इसका निर्णय आप उन्हें खुद लेने दें। दोनों बच्चों की प्राथमिकता खुद से तय करने पर उनके ऊपर बुरा असर हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें : बच्चों के बीच आपसी कॉम्पटीशन (प्रतिस्पर्धा) को कैसे कम करें? जानें इसके नुकसान और रोकने के तरीके

इन बातों का ध्यान रखकर आप जुड़वा बच्चों की परवरिश के दौरान होने वाली गलतियों से बच सकते हैं। कई बार पेरेंट्स द्वारा परवरिश के दौरान होने वाली गलतियां उनके ऊपर गहरा असर डालती हैं जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

(All Image Source - Freepik.com)

 
Disclaimer