How To Maintain Hygiene During Pregnancy: प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के लिए एक खूबसूरत अहसास की तरह होता है। इस दौरान महिलाओं के शरीर में कई बदलाव आते हैं। वैसे तो इन दौरान आने वाले अधिकतर बदलाव सामान्य होते हैं लेकिन कुछ बदलाव ऐसे भी होते हैं, जिन पर शुरुआत से ध्यान देने की जरूरत होती है। प्रेग्नेंसी के दौरान वजाइना की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती हैं, जिससे बीमारियों का खतरा कम किया जा सके। वहीं ऐसे में कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं, जो बिल्कुल साधारण होती हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने बात की बिजनौर की ऑब्स्टेट्रिशियन और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ नीरज शर्मा से, जिन्होनें इस बारे में हमसे खास जानकारी साझा की।
प्रेग्नेंसी के दौरान वजाइनल हाइजीन से जुड़ी समस्याएं- Common Vaginal Hygiene Problems During Pregnancy
यूटीआई का खतरा होना- Risk of UTI
प्रेग्नेंसी की अन्य समस्याओं में यूटीआई भी शामिल है। दरअसल, बच्चे की ग्रोथ के कारण ब्लैडर पर जोर पड़ने लगता है। इसके कारण यूरीन पास करने में परेशानी होती है, जिससे यूटीआई हो सकता है। इसके कारण योनि ने जलन, खुजली, दर्द जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
वजाइनल डिसचार्ज में बदलाव- Changes In Vaginal Discharge
गर्भावस्था के दौरान वजाइनल डिसचार्ज आना बढ़ जाता है। इसका कारण शरीर में हार्मोनल बदलाव और पेल्विक एरिया में ब्लड फ्लो बढ़ना होता है। इसके लिए कॉटन और आरामदायक पैंटी चुनना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिससे इंफेक्शन का खतरा कम किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े- क्या वजाइनल हाइजीन के लिए इंटीमेट वॉश का इस्तेमाल करना सही है? जानें एक्सपर्ट की राय
यीस्ट एंड बैक्टीरियल इंफेक्शन- Yeast and bacterial Infection
इस दौरान यीस्ट एंड बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा भी ज्यादा हो जाता है। प्रेग्नेंसी में रिलीज होने वाले हार्मोन के कारण इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है, जिससे यीस्ट एंड बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
स्किन सेंसिटिव होना- Sensitive Skin
प्रेग्नेंसी के दौरान वजाइना की त्वचा ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है। इसका कारण प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में रिलीज होने वाले हार्मोन्स होते हैं। इसके कारण खुजली, इरिटेशन और डिस कंफर्ट जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए कंफर्ट कपड़े पहनना और डॉक्टर की सलाह पर साबुन चुनना अच्छा समाधान हो सकता है।
इसे भी पढ़े- गर्मियों में कैसे रखें अपनी वजाइनल हेल्थ का ध्यान, एक्सपर्ट से जानें खास टिप्स
बदबू ज्यादा आना- Smell in vagina
गर्भावस्था के दौरान वजाइना से ज्यादा बदबू आने की समस्या भी होने लगती है। इस दौरान वजाइना से मछली जैसी बदबू आने लगती है। यह बेहद सामान्य स्थिति है, लेकिन जब भी आपको कोई बदलाव दिखे, तो बिना देरी किये डॉक्टर से जरूर मिलें।
प्रेग्नेंसी के दौरान दिखने वाले ये सभी लक्षण साधारण हैं। लेकिन किसी भी इंफेक्शन के खतरे से बचने के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।