फिट दिखने वाले क्रिकेटर्स भी डायबिटीज की चपेट से नहीं बच पाए हैं। आइये जानते हैं डायबिटीज से पीड़ित कुछ क्रिकेटर्स के बारे में।
डायबिटीज एक जटिल समस्या है, जो आमतौर पर खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण होती है। यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है। लाइफस्टाइल को मैनेज रख इसे कंट्रोल किया जा सकता है। ऐसे में फिट दिखने वाले क्रिकेटर्स भी इसकी चपेट से नहीं बच पाए हैं। आइये जानते हैं डायबिटीज से पीड़ित कुछ क्रिकेटर्स के बारे में।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कपिल देव डायबिटीज का शिकार रह चुके हैं। कपिल को पिछले 15 सालों से डायबिटीज है, जिसे वे अब तक मैनेज करते आ रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि डायबिटीज होने के बाद से उन्होंने अपना खान-पान और लाइफस्टाइल साधारण और हेल्दी कर लिया है, जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने का एकमात्र इलाज है। कपिल के मुताबिक डायबिटीज को मैनेज रखना कोई बड़ी बात नहीं है।
फिट दिखने वाली पाकिस्तानी गेंदबाद वसीम अक्रम 29 साल की उम्र से डायबिटीज को मैनेज करते आ रहे हैं। वसीम साल 1997 में टाइप 1 डायबिटीज डायग्रोस हुए थे। इसके बाद से उन्होंने अपने खान-पान और लाइफस्टाइल पर नियंत्रण लगाया। वसीम के मुताबिक उन्होंने बाहर की चीजें खाने से पूरी तरह से परहेज कर लिया। ब्लड शुगर बैलेंस रखने के लिए वे हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज करते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी क्रायग कुमिंग भी डायबिटीज के शिकार हैं। उन्हें साल 2006 में टाइप 1 डायबिटीज डायग्रोस हुआ था। जिसके बाद से उन्होंने खुद को मानसिक रूप से मजबूत रखते हुए हेल्दी डाइट लेना, एक्सरसाइज करने के साथ ही खुद को शारीरिक गतिविधियों में शामिल किया। उनकी डायबिटिक स्थिति एक समय पर ऐसी हो गई थी कि उन्हें इंसुलिन तक का सहारा लेना पड़ता था।
इसे भी पढ़ें - कैंसर का शिकार हो चुके हैं ये 5 क्रिकेटर्स, जानें फिट दिखने के बावजूद क्यों हो जाता है कुछ लोगों को कैंसर
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी क्रैइग मैकमिलियम भी कम उम्र में ही डायबिटीज का शिकार हो गए थे। दरअसल, उन्हें 15 वर्ष की उम्र में ही टाइप 1 डायबिटीज हो गई थी। जिसके बाद से उन्होंने अपनी फिटनेस पर और ज्यादा ध्यान देना शुरु किया। ब्लड शुगर लेवल को मैनेज रखने के लिए उन्होंने एक्सरसाइज करने के साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल का पालन भी पालन किया।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।