क्या आप खीरे के छिलकों को फेंक देते हैं? अगर हां, तो ऐसा न करें। इन छिलकों से लजीज कबाब बनाएं। जानें रेसिपी।
Cucumber Peel Kabab Recipe: गर्मी के मौसम में खाए जाने वाला खीरा, शरीर को हाइड्रेट रखता है। खीरा खाने से हमारे शरीर को विटामिन-सी, विटामिन-के, कॉपर, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व मिलते हैं। ज्यादातर घरों में खीरा, सलाद के रूप में खाया जाता है। हम खीरे को खा तो लेते हैं लेकिन उसके छिलकों को फेंक देते हैं। आपको बता दें कि ये कचरा नहीं बल्की स्वादिष्ट रेसिपी का मुख्य इंग्रीडिएंट है। खीरे के छिलकों से वेज कबाब तैयार किए जा सकते हैं। इन कबाब को गरम-गरम चाय के साथ खाने का मजा ही कुछ और है। खीरे के छिलकों से बने कबाब को त्यौहार और खास मौकों पर बना सकते हैं। घर में आने वाले मेहमानों को सेहतमंद और टेस्टी कबाब बनाकर खिला सकते हैं। कबाब का नाम सुनकर लोगों को लगता है कि यह एक ऐसी डिश है जिसमें ढेर सारा तेल और मसाला होता है। जबकि ऐसा नहीं है। कबाब को हेल्दी ट्विस्ट के साथ भी बनाया जा सकता है। आगे आपको बताएंगे खीरे के छिलकों से बने कबाब को खाने की रेसिपी और फायदे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने तबाता फिटनेस की प्रबंधक, न्यूट्रिशनिस्ट और फिटनेस एक्सपर्ट पायल अस्थाना से बात की।
सामग्री: खीरे के छिलके, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, धनिया पाउडर, हर धनिया, जीरा, तेल, नमक, लाल मिर्च पाउडर।
विधि:
इसे भी पढ़ें- ईद पर ऐसे बनाएं स्पेशल किमामी सेवई, सेहत और स्वाद दोनों में है बेस्ट
घर पर सभी को कबाब बनाकर जरूर खिलाएं। उम्मीद करते हैं, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।