-
डॉ.नितिन श्रीवास्तव
Urologistडॉक्टर नितिन श्रीवास्तव दिल्ली एनसीआर के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट हैं, जो गुड़गांव स्थित Artemis Hospital के यूरोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट डिपार्टमेंट में बतौर कंसल्टैंट कार्यरत हैं। इन्होंने दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से जनरल सर्जरी की डिग्री पूरी करने के बाद एम्स (नई दिल्ली) के सुपर स्पेशियलिटी MCh यूरोलॉजी में ट्रेनिंग ली। डॉ. श्रीवास्तव ने इंग्लैंड से FRCS यूरोलॉजी से डिग्री हासिल करने के बाद और यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ काम करने के बाद स्वदेश वापस लौटने का फैसला किया और देश में रहकर ही यूरोलॉजी के क्रिटिकल कैंसर के मरीजों की सेवा करने का फैसला किया।
OTHER EXPERTS