बच्चों के पैदा होने से पहले और पैदा होने के बाद जिस एक चीज के लिए लोग सबसे ज्यादा एक्सरसाइटेड होते हैं, वो है उसका नामकरण। नाम का व्यक्ति के जीवन, स्वभाव और भविष्य पर कहीं न कहीं प्रभाव जरूर पड़ता है। यही कारण है कि लोग अपने बच्चों के अच्छे से अच्छे और यूनीक नाम रखना चाहते हैं। अगर आपके घर भी इस जून में कोई नन्हा मेहमान आने वाला है, तो उसका नाम बहुत सोच-समझकर रखें। आज हम आपको बता रहे हैं हिंदू लड़कों के 11 बेहद यूनीक (Hindu Baby Boy's Unique Names), नए और ट्रेंडी नाम और उनका अर्थ, जिन्हें आप अपने बच्चों को दे सकते हैं।
1. नक्श (Naksha Meaning in Hindi
नक्श का अर्थ होता है निशान या चित्र। जून में पैदा होने वाले बच्चे अक्सर कला प्रेमी होते हैं इसलिए आपके बच्चे का ये नाम कला की रूचियों की तरफ उसे आकर्षित कर सकता है।
2. निवान (Nivan Meaning in Hindi)
निवान का अर्थ होता है पवित्र झील या तालाब। ये नाम अपने आप में बहुत यूनीक है। अगर आप अपने बच्चे को झील की तरह गहरी सोच-समझ वाला और शांत बनाना चाहते हैं, तो उसे ये नाम दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- अपने बच्चे के लिए अच्छा नाम चुनने में हैं कंफ्यूज? ये 13 टिप्स करेंगी प्यारा और परफेक्ट नाम चुनने में आपकी मदद
3. अनम्य (Anamya Meaning in Hindi)
इस नाम का अर्थ होता है ऐसा व्यक्ति जिसे झुकाया या दबाया न जा सके। अनम्य नाम अपने आप में बहादुरी और शक्ति का प्रतीक है। इसलिए अगर आप अपने बच्चे की पर्सनैलिटी निडर और साहसी बनाना चाहते हैं, तो ये नाम रख सकते हैं।
4. कियांश (Kiyansh Meaning in Hindi)
कियांश एक प्यारा और यूनीक नाम है, जिसका अर्थ होता है सभी गुणों से युक्त व्यक्ति। इस नाम वाले बच्चे अक्सर खेलकूद में आगे रहते हैं और बोलने-बात करने में तेज होते हैं। इसलिए अगर आप अपने बच्चे को हर क्षेत्र में अव्वल रखना चाहते हैं, तो ये नाम रख सकते हैं।
5. सुवेश (Suvesh Meaning in Hindi)
सुवेश का मतलब होता है सुंदर वेशभूषा वाला व्यक्ति। अगर आपको अपने बच्चे का नाम स अक्षर से रखना है, तो ये बहुत प्यारा और यूनीक नाम है। ये नाम बच्चों की आंतरिक और बाह्य सुंदरता को दर्शाएगा।
6. ध्वनिश (Dhwanish Meaning in Hindi)
ध्वनिश भी बिल्कुल नया और यूनीक नाम है। इसका अर्थ होता है मधुर हल्की ध्वनि या आवाज। ध अक्षर से नाम निकलने पर आपको अपने बच्चे के लिए इससे यूनीक नाम शायद ही मिले।
7. प्राणांश (Pranansh Meaning in Hindi)
प्राणांश का अर्थ होता है प्राण का अंश। अगर आप अपने 'जिगर के टुकड़े' को प अक्षर से कोई यूनीक नाम देना चाहते हैं, तो उसका नाम प्राणांश रखें। ये नाम इस बात का प्रतीक होगा कि वो आप और पार्टनर दोनों का अंश है।
इसे भी पढें- बच्चे के नामकरण को लेकर हैं परेशान तो, जानें हिंदू रीति से कैसे रखें अपने बच्चे का नाम
8. आरिश (Aarish Meaning in Hindi)
आरिश एक नया नाम है, जिस नाम के बहुत कम बच्चे आपको मिलेंगे। इसका अर्थ होता है सूर्य की पहली किरण या आकाश से आने वाली पहली किरण। हिंदू धर्म में सूर्य को देवता माना गया है। अगर आप अपने बच्चे को तेजवान बनाना चाहते हैं या वो रविवार को पैदा हुआ है, तो आप उसका नाम आरिश रख सकते हैं।
9. दर्श (Darsh Meaning in Hindi)
दर्श का अर्थ है देखना, दृष्टि या दर्शन। द से शुरू होने वाले नामों में ये नाम यूनीक भी है और बहुत मॉडर्न भी नहीं है। पुराणों में कई जगह भगवान विष्णु या कृष्ण को भी दर्श कहा गया है। दर्श नाम के साथ आपके बच्चे में चीजों और स्थितियों को देखने-समझने की नई दृष्टि पैदा हो सकती है।
10. गतिक (Gatik Meaning in Hindi)
गतिक का अर्थ होता है गति में, तेज या चलायमान, जिसमें हर समय ऊर्जा बनी रहती है। ग से शुरू होने वाले नामों में ये नाम काफी नया और प्यारा हो सकता है। बच्चे के जीवन में स्थिरता की बजाय गति को महत्व देने के लिए आप ये नाम दे सकते हैं।
11. अनर्घ्य (Anarghya Meaning in Hindi)
अनर्घ्य नाम थोड़ा अलग हटकर है और यही इसकी खूबसूरती है। अनर्घ्य का अर्थ होता है बहुमूल्य या ऐसी चीज, जिसकी कीमत न लगाई जा सके। अगर आप अपने बच्चे के लिए अ से नाम ढूंढ रहे हैं और वो आपके लिए दुनिया में सबसे कीमती है, तो बिना सोचे उसे ये नाम दे दीजिए।
ध्यान रखें बच्चों के नाम हमेशा अर्थ को समझकर ही रखें क्योंकि नाम बच्चों की पर्सनैलिटी और व्यवहार पर असर डालता है। अगर आप अपने बच्चे के लिए और भी नाम देखना चाहते हैं, तो ओनलीमायहेल्थ के बेबी नेम्स पर जाकर सर्च कर सकते हैं। यहां आपको अपने बच्चे के लिए ढेर सारे प्यारे और अलग नाम अर्थ सहित मिल जाएंगे।