Father Day 2023 Health Related Gift Ideas for Father in Hindi: दुनियाभर में पिता के त्याग और समर्पण को याद करने के लिए हर साल 18 जून को फादर्स डे मनाया जाता है। फादर्स डे हर पिता के लिए बहुत खास दिन होता है। ऐसा कहा जाता है कि एक मां 9 महीने कोख में रखकर बच्चे को जन्म देती है, लेकिन एक पिता उसके सपने, ख्वाहिश और तमाम जरूरतों का ध्यान रखता है। बच्चे की जिम्मेदारियों को उठाते हुए एक पिता खुद का ध्यान नहीं रख पाता है। ऐसे में बच्चों की जिम्मेदारी होती है कि वह उसकी सेहत का ध्यान रखें। अगर आप भी अपने पिता को हमेशा स्वस्थ देखना चाहते हैं, तो इस फादर्स डे (Father Day 2023) उन्हें खास तोहफे दे सकते हैं।
फादर्स डे पर पापा को दें सेहतमंद तोहफा- Father Day 2023 Health Related Gift Ideas for Father
1. मसाज करने वाली चप्पल- Benefits of Massage Slippers
ऑफिस के काम से अक्सर पिता घर से बाहर रहते हैं और दिन भर भागदौड़ में लग रहते हैं। ऐसे में बच्चों की जिम्मेदारी बनती है कि वह उनके आराम का ध्यान रखें। ऐसे में आप फादर्स डे पर अपने पापा को एक्यूप्रेशर वाली मसाज चप्पल गिफ्ट कर सकते हैं। मसाज चप्पल पहनने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सुधारने में मदद मिलती है। साथ ही, यह पैरों में होने वाले दर्द, ऐंठन और थकान को भी कम करने में मदद करता है। आपको बाजार में मसाज वाली चप्पल 200 से 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः बॉयफ्रेंड के साथ नहीं बन पा रही है बात, तो ब्रेकअप करने के लिए अपनाएं ये तरीके
2. मसाज पिलो- Benefits of Massage Pillow
ऑफिस से लौटने के बाद अगर आपके पापा के कमर, पीठ और गर्दन में दर्द रहता है, तो आप उन्हें फादर्स डे पर मसाज पिलो गिफ्ट कर सकते हैं। मसाज पिलो का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। दरअसल, मसाज पिलो पीठ, कमर और गर्दन के दर्द में एक हीट थेरेपी का काम करती है, जिससे राहत मिलती है। बाजार में एक अच्छे मसाज पिलो की कीमत 2000 से 3000 रुपये तक है।
3. हेल्थ इंश्योरेंस- Benefits of Health Insurance
बढ़ती उम्र में पिता को हेल्थ इंश्योरेंस का तोहफा देना भी बहुत खास होता है। लगातार महंगे हो रहे इलाज को देखते हुए इस फादर्स डे आप उन्हें यह गिफ्ट दे सकते हैं। अपने पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस चुनते वक्त ध्यान दें कि अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, दवाएं, इलाज की पूरी जानकारी हो। इसमें आप बिना एक भी पैसा चुकाए किसी भी स्थिति में अपने पिता को अस्पताल में भर्ती करवाके इलाज करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः सुकून की नींद लेने के लिए कपल्स अपना रहे हैं स्लीप डिवोर्स ट्रेंड, जानें क्यों और कब पड़ती है इसकी जरूरत
4. बैक रेस्ट- Benefits of Back Rest
जिनके पिता अपने दिन का 9 से 10 घंटे ऑफिस में बिताते हैं, उनके लिए बैक रेस्ट एक अच्छा गिफ्ट है। बैक रेस्ट को किसी भी कुर्सी पर आसानी से फिट किया जा सकता है। बैक रेस्ट की खास बात यह है कि इसे कैरी करना बहुत ही आसान है। नियमित तौर पर बैक रेस्ट का इस्तेमाल करने से पीठ, कमर, रीढ़ की हड्डी और गर्दन के दर्द से राहत मिलती है।
इसके अलावा फादर्स डे पर पिता को स्मार्ट वॉच, डार्क चॉकेलट जैसे कई सेहतमंद तोहफे दे सकते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकते हैं।