Doctor Verified

बच्चे को इलेक्ट्रिक शॉक (करंट) लगने पर तुरंत क्या करना चाह‍िए? डॉक्टर से जानें

First Aid For Electric Shock: बच्‍चे के ल‍िए ब‍िजली का करंट लगना एक जानलेवा स्‍थ‍ित‍ि हो सकती है। जानें इस स्‍थ‍ित‍ि में आपको क्‍या करना चाह‍िए।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Sep 11, 2023 15:32 IST
बच्चे को इलेक्ट्रिक शॉक (करंट) लगने पर तुरंत क्या करना चाह‍िए? डॉक्टर से जानें

Onlymyhealth Tamil

First Aid For Electric Shock in Children: ब‍िजली का करंट लगना एक गंभीर स्‍थ‍ित‍ि है। इससे व्‍यक्‍त‍ि की जान भी जा सकती है। बच्‍चों के ल‍िए यह स्‍थ‍ित‍ि ज्‍यादा भयावह हो सकती है। बच्‍चे घर में मौजूद इलेक्‍ट्र‍िक स्‍व‍िच को छू लेते हैं ज‍िससे उन्‍हें ब‍िजली का झटका लग सकता है। बार‍िश के द‍िनों में ब‍िजली का करंट लगने की समस्‍या ज्‍यादा देखी जाती है। ऐसा इसल‍िए क्‍योंक‍ि पानी के कारण तार गीले हो जाते हैं। ये तार जैसे ही त्‍वचा के संपर्क में आते हैं, तो तेज झटका या करंट लगता है। इस लेख के जर‍िए हम आपको बताएंगे क‍ि अगर बच्‍चे को ब‍िजली का करंट लग जाए, तो उसका प्राथम‍िक उपचार कैसे क‍िया जाना चाह‍िए। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के डफर‍िन हॉस्‍प‍िटल के वर‍िष्‍ठ बाल रोग व‍िशेषज्ञ डॉ सलमान खान से बात की।

electric shock in kid

बच्‍चे को करंट लगने पर तुरंत क्‍या करें?- First Aid For Electric Shock in Children

बच्‍चे को इलेक्‍ट्र‍िक शॉक लग जाए, तो प्राथम‍िक उपचार करना जरूरी हो जाता है। प्राथ‍म‍िक उपचार से जोख‍िम को कम क‍िया जा सकता है-

  • इलेक्‍ट्र‍िक शॉक या करंट लगने पर सबसे पहले करंट के सोर्स को बंद कर दें। 
  • बच्‍चे को लकड़ी की मदद से इलेक्‍ट्र‍िक सोर्स से दूर करने का प्रयास करें। 
  • करंट लगने पर ठंड लग सकती है। ऐसी स्‍थ‍ित‍ि में बच्‍चे को ठंड से बचाने का प्रयास करें। 
  • बच्‍चे को ज‍िस ह‍िस्‍से में चोट लगी है, उसे बैंडेज या साफ कपड़े से कवर कर दें।  
  • ब‍िजली का करंट लगने से अगर बच्‍चे को मामूली चोट लगी है, तो उसे हॉस्‍प‍िटल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती।  
  • अगर चोट गंभीर है, तो एंटीबायोट‍िक दवा, स्‍टेराइल ड्रेस‍िंग और बर्न ट्रीटमेंट की मदद ली जाती है। 
  • इसके अलावा डॉक्‍टर दर्द की दवा और ट‍िटनेस का इन्‍जेक्‍शन भी लगा सकते हैं।  

करंट से बच्‍चे की त्‍वचा में जलन हो तो क्‍या करें?- Skin Inflammation Treatment

ब‍िजली का करंट लगने से बच्‍चा अपनी त्‍वचा को छू रहा है, तो ऐसा हो सकता है क‍ि उसे जलन हो रही है। ऐसे में आप जलन वाले स्‍थान पर ठंडा और गीला कपड़ा रखें। अगर त्‍वचा पर छाले नजर आ रहे हैं, तो स्‍क‍िन को धीरे-धीरे साफ करके पट्टी लगाएं। जलन वाले ह‍िस्‍से पर साफ कपड़े रखें। उसे कंबल या तौल‍िए से न ढकें।आपको बता दें क‍ि बच्‍चों के ल‍िए करंट लगने की स्‍थ‍ित‍ि गंभीर हो सकती है। करंट लगने से मांसपेश‍ियों, त्‍वचा, ब्‍लड वेसल्‍स और तंत्र‍िकाओं को नुकसान पहुंच सकता है। करंट लगने से शरीर के अंग भी डैमेज हो सकते हैं। ऐसे में आपको डॉक्‍टर के पास जल्‍द से जल्‍द जाना चाह‍िए।

इसे भी पढ़ें- क्या आपको भी किसी चीज या इंसान को छूने के बाद लगा है करंट? जानें क्या है इसका साइंस

बच्‍चे को करंट लगने पर इन बातों का ख्‍याल रखें- Electric Shock First Aid Tips 

  • अगर आपके बच्‍चे को हाई-वोल्‍टेज तार से करंट लगा है, तो प्राथम‍िक उपचार के बजाय तुरंत इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके एम्‍बुलेंस बुलवाएं। 
  • अगर बच्‍चा करंट के संपर्क में है, तो उसे छूने से बचें। तुरंत ब‍िजली काट दें और तारों के करीब न जाएं। 
  • बच्‍चे को गंभीर जलन, सांस लेने में तकलीफ, मांसपेश‍ियों में दर्द और बेहोशी आने जैसे लक्षण द‍िखने पर तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें।  
  • लकड़ी की मदद से ब‍िजली स्‍व‍िच को ऑफ कर दें। तब बच्‍चे के करीब जाएं। 
  • अगर बच्‍चा करंट लगने के बाद सांस ले रहा है लेक‍िन ह‍िल नहीं रहा, तो उसे तुरंत सीपीआर उपचार दें।  

उम्‍मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Disclaimer