True Story

झड़ते बालों से परेशान थीं इन्दु, नीम की कंघी का इस्तेमाल करने से दूर हुईं बालों की कई समस्याएं

Neem Comb Benefits: इन्‍दु जी को जब हेयर फॉल का कोई अच्‍छा उपाय न म‍िला, तो उन्‍होंने नीम की कंघी का प्रयोग शुरू क‍िया। इससे बालों की सेहत सुधर गई। 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Sep 13, 2023 12:34 IST
झड़ते बालों से परेशान थीं इन्दु, नीम की कंघी का इस्तेमाल करने से दूर हुईं बालों की कई समस्याएं

Onlymyhealth Tamil

Neem Ki Kanghi Ke Fayde: बालों की देखभाल के ल‍िए हमारे पास आज इलेक्‍ट्र‍िक कंघी से लेकर स्‍ट्रेटनर और तमाम तरह के उत्‍पाद मौजूद हैं। लेक‍िन ये स्टाइल‍िंग प्रोडक्‍ट्स बालों के ल‍िए फायदेमंद कम और नुकसानदायक ज्‍यादा होते हैं। इलेक्‍ट्र‍िक कंघी के प्रयोग से भले ही कुछ समय के ल‍िए बाल शाइनी और स्‍ट्रेट नजर आते होंगे, लेक‍िन लंबे समय तक इनका प्रयोग बालों के ल‍िए अच्‍छा नहीं होता। बाल जल्‍दी टूटने लगते हैं और बालों की जड़ कमजोर हो जाती है। पुराने जमाने में जब तकनीक इतनी एडवांस नहीं थी, तो लोग प्राकृत‍िक चीजों के प्रयोग से ही अपनी त्‍वचा और बालों का ख्‍याल रखते थे। अब वही पुराने नुस्‍खे और तरीके हमें नए रूप में देखने को म‍िलते हैं। कई अच्‍छी ब्रैंड्स ने नीम की लकड़ी से बनी कंघी को बनाने पर जोर द‍िया है। कारण है नीम के फायदे और लकड़ी की कंघी की संगम। यह दोनों कॉम्‍ब‍िनेशन बालों की सेहत के ल‍िए फायदेमंद माने जाते हैं। 

ऊपर पढ़कर तो आप समझ गए होंगे क‍ि यह लेख नीम की कंघी के फायदों (Neem Comb Benefits) पर आधार‍ित है। इस लेख को आप तक पहुंचाने का ख्‍याल तब आया जब लखनऊ के इन्‍द‍िरा नगर में रहने वाली 73 वर्षीय इन्‍दु सारस्‍वत ने हमारे साथ नीम की कंघी के फायदों पर बात की। इन्‍दु जी से मेरी मुलाकात दूसदर्शन के एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। वह डीडी और आकाशवाणी के कई कार्यक्रम का ह‍िस्‍सा रह चुकी हैं। इन्‍दु जी नई पीढ़ी को कला से जोड़ने का काम करती हैं। उन्‍हें कला और संगीत से व‍िशेष प्रेम है। कई सांस्‍कृत‍िक प्रत‍ियोग‍िताओं में इन्‍दु जी जज की भूम‍िका में भी द‍िख चुकी हैं। इन्‍दु जी के बेटे एक स्‍क‍िन रोग व‍िशेषज्ञ हैं और इस नाते वह अपने पर‍िवार को त्‍वचा और बालों की केयर से जुड़ी जानकारी देते रहते हैं। इन्‍दु जी न‍ियम‍ित रूप से नीम की कंघी का इस्‍तेमाल करती हैं। तो चल‍िए जानते हैं आज ओनलीमायहेल्‍थ की व‍िशेष 'हेयर केयर सीरीज' में इन्‍दु जी से जानेंगे नीम की कंघी से उन्‍हें क्‍या फायदे म‍िले और वह इसका इस्‍तेमाल कैसे करती हैं। 

प्‍लास्‍ट‍िक की कंघी को कहा अलव‍िदा

neem comb benefits

इन्‍दु जी ने बताया क‍ि नीम की कंघी को स्‍कैल्‍प पर लगाने से ऐक्‍युपंक्‍चर पॉइंट्स उत्तेजित होते हैं। इससे बालों की जड़ मजबूत होती है और बालों का टूटना कम होता है। इन्‍दु जी ने बताया क‍ि पहले वह प्‍लास्‍ट‍िक की कंघी का प्रयोग करती थीं, तो बाल बहुत झड़ते थे। एक द‍िन वह इंटरनेट पर बाल झड़ने के कारण पर एक लेख पढ़ रही थीं और तभी नीम की कंघी की तस्‍वीर सामने आ गई। बस फ‍िर क्‍या था, इन्‍दु जी अपने ल‍िए एक कंघी ऑर्डर कर द‍ी। इन्‍दु जी ने बताया क‍ि जब से उन्‍होंने नीम की कंघी का इस्‍तेमाल शुरू क‍िया है, तब से उनके बाल कम ऑयली महसूस होते हैं। अब उन्‍हें बार-बार शैंपू करने की जरूरत भी नहीं पड़ती। वरना पहले उन्‍हें हर दूसरे द‍िन शैंपू करना पड़ता था। उन्‍होंने यह भी बताया क‍ि उनके स्‍कैल्‍प में पहले आए द‍िन खुजली की समस्‍या रहती थी। लेक‍िन नीम की कंघी से बालों को संवारने के बाद, खुजली नहीं होती। इन्‍दु जी ने बताया क‍ि नीम की कंघी के इस्‍तेमाल के बाद उन्‍हें क‍िसी अन्‍य हेयर केयर प्रोडक्‍ट की जरूरत भी नहीं पड़ी।     

नीम की कंघी का प्रयोग द‍िन में 4-5 बार करती हूं- How To Use Neem Comb  

neem comb ke fayde

नीम में एंटीसेप्‍ट‍िक और एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं। हालांक‍ि इस पर अब तक कोई ठोस र‍िसर्च नहीं की गई है क‍ि नीम की कंघी से हेयर ग्रोथ में मदद म‍िलती है या नहीं। लेक‍िन यह कंघी आपको हेयर फॉल रोकने में मदद जरूर करती है। मेरी बहन भी नीम की कंघी का प्रयोग करती है। प‍िछले एक साल में उसके बालों की समस्‍याएं काफी हद तक बंद हो गई हैं। इन्‍दु जी ने भी बताया क‍ि नीम की लकड़ी का प्रयोग पुराने जमाने में दांतों को साफ करने और बालों को संवारने के ल‍िए क‍िया जाता था। साथ ही बताया क‍ि वह नीम की कंघी से द‍िन में 4 से 5 बार बालों को सुलझाती हैं। नीम की कंघी को इस्‍तेमाल करने का सही तरीका भी यही है क‍ि आप द‍िनभर में 4 से 5 बार कंघी का इस्‍तेमाल करें। नहाने के बाद, जब बाल सूख जाएं, तब कंघी से बालों को सुलझाएं। इसी तरह द‍िनभर में ज‍ितनी बार आपको जरूरत महसूस हो, कंघी का प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाएं नीम से बने ये 3 हेयर मास्क, बालों का झड़ना भी होगा कम

नीम की कंघी को साफ करने का सही तरीका- How To Clean Wooden Comb     

  • नीम की कंघी को साफ करने के ल‍िए शैंपू का प्रयोग कर सकते हैं। 
  • शैंपू और पानी को म‍िलाकर घोल तैयार करें और उसमें कंघी को डाल दें।
  • 1 म‍िनट बाद ब्रश की मदद से कंघी में जमा गंदगी को साफ कर लें।
  • फ‍िर कंघी को धूप में रखकर सुखाएं और इस्‍तेमाल करें।
  • लकड़ी पानी में फूलती है। ऐसे में कंघी को पानी में 3 मिनट से ज्यादा समय तक नहीं भिगोना चाहिए।

बालों के ल‍िए नीम की कंघी के फायदे- Neem Comb Benefits For Hair  

  • नीम की कंघी के इस्‍तेमाल से बाल टूटने की समस्‍या काफी हद तक कम हो जाती है। 
  • अगर बालों में जूं हो गए हैं, तो नीम की कंघी का प्रयोग करें। इससे जूं न‍िकल जाएंगे।
  • डैंड्रफ या स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन का इलाज करने के ल‍िए भी नीम की कंघी का प्रयोग कर सकते हैं।
  • नीम की कंघी से बालों को संवारने से स्‍कैल्‍प में मौजूद नेचुरल ऑयल, बालों में बराबर रूप से फैलता है। इससे बाल हेल्‍दी और चमकदार होते हैं।   
  • नीम की कंघी के इस्‍तेमाल से ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।   

उम्‍मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगली हेयर केयर सीरीज का लेख अगले बुधवार को प्रकाश‍ित होगा। तब तक के ल‍िए पढ़ें ओनलीमायहेल्‍थ।

Disclaimer