Doctor Verified

सिर और गर्दन के कैंसर होने पर नजर आते हैं ये लक्षण, जानें डॉक्टर से बचाव के उपाय

Head And Neck Cancer Symptoms: सिर और गर्दन के कैंसर होने पर शुरुआती तौर पर क्या लक्षण नजर आते हैं, जानें डॉक्टर से।  

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Sep 15, 2023 17:30 IST
सिर और गर्दन के कैंसर होने पर नजर आते हैं ये लक्षण, जानें डॉक्टर से बचाव के उपाय

Onlymyhealth Tamil

Head And Neck Cancer Symptoms: सिर और गर्दन का कैंसर वैश्विक स्तर पर 10 सबसे आम कैंसरों में से एक है और भारत में यह पुरुषों के कैंसर का एक चौथाई और महिला कैंसर का दसवां हिस्सा है। सिर और गर्दन में कैंसर होने के शुरुआती लक्षण काफी सूक्ष्म होते हैं। जिससे कई बार हम आम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अगर इन लक्षणों को शुरूआत में ही पहचान लिया जाएं, तो इसका सफलता पूर्वक इलाज हो सकता है और जल्दी ही ठीक भी हो सकते हैं। सिर और गर्दन का कैंसर अलग-अलग उम्र के व्यक्तियों को प्रभावित कर सकता है, और इसके रूप भी भिन्न हो सकते हैं। सिर और गर्दन के कैंसर को कम करने के लिए तंबाकू और शराब से परहेज करें। साथ ही एचपीवी टीकाकरण संबंधित कैंसर के खतरे को कम कर सकता है। सिर और गर्दन के कैंसर के लक्षण और बचाव के उपाय के बारे में जानने के लिए हमने बात की पोर्टिया मेडिकल के प्रेसिडेंट डॉक्टर विशाल सहगल से।

आवाज में बदलाव

सिर और गर्दन का कैंसर होने पर लगातार आवाज में बदलाव,  पुरानी खांसी और कान में दर्द होना इसके शुरुआती लक्षणों में से एक है। यह लक्षण इतना मामूली होता है कि कई बार व्यक्ति इसे आम समझकर इग्नोर भी कर देता है। इन लक्षणों को पहचानना और जल्दी इसका इलाज कराने से आप कैंसर से उबर सकते हैं।

गले में खराश

सिर और गर्दन का कैंसर होने पर गले में खराश होने की समस्या भी लगातार बनी रहती है। कई बार इसके साथ ही  खाना खाने में परेशानी और पानी पीने में गला दर्द होना भी लक्षण नजर आ सकते हैं। इस तरह के लक्षण लंबे समय तक बने रहने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।

smoking

 घावों का ठीक न होना

सिर और गर्दन का कैंसर होने पर कई बार शरीर में लगने वाली कोई चोट या घाव भी जल्दी ठीक नहीं होते हैं। ये घाव शरीर पर कहीं भी हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपके भी शरीर पर ऐसा कोई घाव है, जो जल्दी ठीक नहीं हो रहा है, तो एक बार डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।

इसे भी पढ़ें- जेली बेली कैंसर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

रक्तस्राव

सिर और गर्दन का कैंसर होने पर नाक से खून आना भी इसके लक्षण हो सकते हैं। कई बार ये लक्षण इतने हल्के हो सकते हैं कि आप इन्हें आम समझकर नजरअंदाज कर सकते हैं। लेकिन इस तरह के लक्षण नजर आने पर डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।

सिर और गर्दन के कैंसर से बचाव के उपाय

  • सिर और गर्दन के कैंसर से बचने के लिए तंबाकू से परहेज और शराब का सेवन सीमित करें। ये वो कारक है, जो इस तरह के कैंसर होने के चांसेज को बढ़ाते हैं। 
  • स्मोकिंग करने के अलावा ओरल हेल्थ का ख्याल न रखना, एस्बेस्टस और लगातार धूल और धूएं के संपर्क में रहने की वजह से इस कैंसर होने के चांसेज बढ़ जाते हैं। ऐसे में इन चीजों से दूर रहें।
  • सिर और गर्दन के कैंसर से बचने के लिए एचपीवी टीकाकरण है, जो संबंधित कैंसर के खतरे को काफी कम कर देता है। इससे बचने के लिए रेगुलर डेंटल डॉक्टर से दांतों का चेकअप कराएं। कैंसर के शुरुआती स्टेज पर पता लगने से इसका सफलतापूर्वक इलाज किया जा सकता हैं।

सिर और गर्दन के कैंसर होने पर इस तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं। हालांकि, इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं।

All Image Credit- Freepik

Disclaimer