Dengue Spreads in Hindi: देशभर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सिर्फ दिल्ली या नोएडा नहीं, देश के कई अन्य राज्य भी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। खासकर, भीड़भाड़ वाले प्रमुख शहरी इलाकों में डेंगू के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। वहीं, उमस भरे वातावरण में भी डेंगू बुखार आसानी से फैलता है। आपको बता दें कि डेंगू एक आम तरह का वायरल इंफेक्शन है, जो एडीज इजिप्टी मच्छरों द्वारा फैलता है। मच्छर के काटने के 4-6 दिनों के बाद डेंगू के लक्षण नजर आ सकते हैं। तेज बुखार, जी मिचलाना, उल्टी आना, जोड़ों में दर्द होना, मांसपेशियां में दर्द, सिरदर्द, थकान, कमजोरी, त्वचा पर दाने आदि डेंगू के लक्षण (Dengue Symptoms in Hindi) होते हैं। वैसे तो डेंगू एक सप्ताह में ठीक हो जाता है, लेकिन अगर समय पर डेंगू का इलाज नहीं करवाया जाता है, तो यह डेंगू शॉक सिंड्रोम का रूप भी ले सकता है, जो जानलेवा होता है। इसलिए डेंगू से बचाव करना बहुत जरूरी होता है। आपको बता दें कि डेंगू एक संक्रामक बीमारी है। लेकिन क्या डेंगू एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है? या फिर डेंगू एक से दूसरे व्यक्ति में कैसे फैलता है? आइए, फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया के डॉक्टर रमन कुमार से जानते हैं डेंगू एक से दूसरे व्यक्ति में कैसे फैलता है--
डेंगू एक से दूसरे व्यक्ति में कैसे फैलता है?- How Dengue Spreads from Person to Person in Hindi
आपको बता दें कि डेंगू एक से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है। लेकिन डेंगू से संक्रमित व्यक्ति के रक्त में वायरस की मात्रा अधिक होती है। ऐसे में जब कोई एडीज मच्छर डेंगू से संक्रमित व्यक्ति को काटता है, रोगी का खून चूसता है, तो इससे डेंगू का वायरस मच्छर के शरीर में प्रवेश कर जाता है। फिर जब यह मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तो डेंगू का वायरस उस व्यक्ति के शरीर में भी पहुंच जाता है। इस तरह से एक स्वस्थ व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है। मच्छर के काटने के कुछ दिन बाद ही व्यक्ति में डेंगू के लक्षण नजर आने लगते हैं। आपको बता दें कि डेंगू सीधे तौर पर एक से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है। न ही संक्रमित व्यक्ति के छूने से डेंगू फैलता है। इसलिए डेंगू से बचाव के लिए आपको मच्छरों से बचना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- Can Dengue Happen Twice: क्या डेंगू दोबारा हो सकता है?
डेंगू से बचाव के लिए क्या करें?- Dengue Prevention Tips in Hindi
आजकल के बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए, इससे बचना बहुत जरूरी है। डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों के संपर्क में आने से बचना चाहिए।
- मच्छर पानी के स्त्रोतों में पैदा होते हैं। ऐसे में नालियों, गड्ढों, कूलर्स, बोतलों, पुराने टायर्स और डिब्बों में पानी जमा न होने दें।
- डेंगू से बचाव के लिए अपने घर के आस-पास के क्षेत्रों में सफाई रखें। कूड़ा-करकट जमा न होने दें।
- घर के किसी भी कोने में पानी या कूड़ा जमा न होने दें। इससे डेंगू होने का जोखिम बढ़ जाता है।
- अगर घर पर कोई डेंगू से संक्रमित है, तो उसे 6-7 दिनों तक मच्छरदानी से ढके हुए बिस्तर में ही रखें। इससे दूसरे लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है।
- इस समय डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में अपनी इम्यूनिटी या रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर रखें।
- इसके लिए आप विटामिन सी, प्रोटीन और जिंक को अपनी डाइट में शामिल करें।
- साथ ही, योग और एक्सरसाइज करके भी इम्यूनिटी बूस्ट करें।
अगर आपको भी डेंगू का कोई लक्षण महसूस हो, तो नजरअंदाज न करें। तेज बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जरूरी सावधानियां बरतें।