Period Delay Tablet Uses In Hindi: पीरियड्स आना हर महिला की जिंदगी का जरूरी हिस्सा है। इस दौरान महिलाओं को पीरियड्स पैन से लेकर मूड स्विंग्स तक कई चीजों का सामना करना पड़ता है। वैसे तो अधिकतर महिलाओं की पीरियड्स डेट फिक्स होती है, जिससे उन्हें पहले से तैयार रहने का मौका मिल जाता है। पीरियड्स से जुड़ी सबसे बेहतर बात यह है कि जरूरत पढ़ने पर इसे डिले भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको पीरियड्स पिल्स का सेवन करना होता है। हालांकि ऐसा सिर्फ जरूरत के वक्त करना सेफ है, जब आप किसी फंक्शन या ट्रिप प्लान कर रहे हों। लेकिन क्या आप जानते हैं यह दवाएं हमारे शरीर में किस तरह असर करती हैं? इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि गुरुग्राम के सीके बिरला हॉस्पिटल की लीड कंसल्टेंट और ऑब्स्टेट्रिशियन और गायनेकोलॉजिस्ट आस्था दयाल से।
जानिए किस तरह काम करती है पीरियड्स पिल्स- How Do Period Delaying Pills Work
पीरियड्स डिले करने के लिए डॉक्टर प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की दवा लेने की सलाह देते हैं। इसका सेवन पीरियड्स डिले करने तक किया जाता है। जैसे ही इसका सेवन करना छोड़ दिया जाता है, तो पीरियड्स आना शुरू हो जाते हैं। पीरियड्स साइकिल की शुरुआत में शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन बनने लगते हैं, इसके बाद प्रोजेस्टेरोन हार्मोन गिरना शुरू होता है। पीरियड्स पिल्स लेने से बॉडी में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बना रहता है, जिससे पीरियड्स डिले होना शुरू हो जाते हैं। लेकिन जब हम दवा लेना बंद कर देते हैं, तो प्रोजेस्टेरोन हार्मोन गिरना शुरू हो जाता है।
पीरियड्स पिल्स लेने से शरीर पर क्या असर पड़ता है? Periods Pills Effects On Body
पीरियड्स पिल्स का सेवन प्रोजेस्टेरोन हार्मोन कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। लेकिन कम समय में इसके लक्षण पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याओं जैसे ही होते हैं। इसके कारण आपको थकावट, कमजोरी, सुस्ती, मूड स्विंग्स, एसिडिटी, गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
लंबे समय तक पीरियड्स पिल्स लेने के नुकसान- Side Effects of Periods Delay Tablets
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप पीरियड्स पिल्स कुछ समय के लिए लेते हैं, तो इसके नुकसान नहीं होंगे। लेकिन लंबे समय तक इसका सेवन करने से कुछ समस्याएं हो सकती हैं।
लीवर से जुड़ी समस्याएं
प्रोजेस्टेरोन हार्मोन कंट्रोल करने से आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल पर असर पड़ सकता है। साथ ही अगर आपको लीवर से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, तो इसे अवॉइड करना चाहिए। इसके अधिक सेवन से आपके लीवर पर असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़े- पीरियड्स में पेनकिलर लेने के बजाय फॉलो करें ये टिप्स, जिनसे दर्द में मिलेगा आराम
हार्मोन्स से जुड़ी समस्याएं
अगर आपको हार्मोन्स से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, तो आपको पीरियड्स पिल्स लेना अवॉइड करना चाहिए। प्रोजेस्टेरोन हार्मोन एक आवश्यक हार्मोन है, इसके अनियमित होने से शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस हो सकता है।
इसे भी पढ़े- पीरियड्स में होता है असहनीय दर्द? इन 4 पोजिशन में सोने से मिलेगी राहत
पीरियड्स अनियमित होना
पीरियड्स पिल्स लेने पर आपको कुछ समय के लिए अनियमित पीरियड्स होने की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही जिन लोगों पीसीओएस की समस्या रहती है, लंबे समय में उन्हें सिस्ट की समस्या हो सकती है।
पीरियड्स पिल्स का सेवन जरूरत के समय ही करें, साथ ही ध्यान रखें कि डॉक्टर की बिना सलाह के आप दवा न लें।