हेयर ट्रांसप्लांट के कितने सालों तक सिर पर बाल रहते हैं? एक्सपर्ट से जानें

हेयर ट्रांसप्लांट के कितने सालों तक सिर पर बाल रहते हैं? आइए, डॉक्टर से जानते हैं इस सवाल का जबाव-

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Sep 22, 2023 16:00 IST
हेयर ट्रांसप्लांट के कितने सालों तक सिर पर बाल रहते हैं? एक्सपर्ट से जानें

Onlymyhealth Tamil

How Long Does Hair Last After Transplant: बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है। खराब खान-पान, प्रदूषण, तनाव और शरीर में पोषक तत्वों की कमी आदि बालों के झड़ने के मुख्य कारण माने जाते हैं। हर रोज 50-100 बालों का झड़ना सामान्य होता है। लेकिन अगर बाल इससे ज्यादा झड़ने लगते हैं, तो गंजापन तक हो सकता है। गंजापन होने पर व्यक्ति का कॉन्फिडेंस लेवल कम हो जाता है। साथ ही, वह अपनी अपियरेंस की भी फिक्र करने लगता है। गंजापन होने पर कई लोगों के बाल दवाइयों और क्रीम की मदद से ही उगने लगते हैं। लेकिन कुछ लोग बालों को दोबारा उगाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेते हैं। ऐसे में जो लोग हेयर ट्रांसप्लांट करवाते हैं, उनके मन में अक्सर सवाल होता है कि हेयर ट्रांसप्लांट के बाद सिर पर बाल कितने लंबे समय तक रहते हैं। आइए, एम्स दिल्ली के एमबीबीएस और एमडी, डर्माक्लिनिक्स डॉ. अमरेंद्र कुमार से जानते हैं इसके बारे में-

हेयर ट्रांसप्लांट के कितने सालों तक सिर पर बाल रहते हैं?

  • डॉ. अमरेंद्र कुमार बताते हैं, 'हेयर ट्रांसप्लांट के बाद बाल कितने समय तक टिके रह सकते हैं, यह व्यक्ति के आनुवंशिकी, सर्जिकल टैक्निक और ट्रांसप्लांट के बाद बालों की देखभाल कैसे की गई है, इन सभी चीजों पर निर्भर करता है। इसके अलावा, दवाइयां भी ट्रांसप्लांट किए हुए बालों को प्रभावित कर सकती हैं।'
  • अगर बालों को सही तरीके से ट्रांसप्लांट किया गया हो, तो ट्रांसप्लांट किए गए बाल सालों तक सिर पर रह सकते हैं। 
  • आपको बता दें कि हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान बालों को सर्जिकल टैक्निक की मदद से गंजेपन वाली जगह पर लगाया जाता है। ऐसे में किस जगह के बालों को ट्रांसप्लांट किया गया है, बालों की उम्र इस पर भी निर्भर करती है। यानी ट्रांसप्लांट किए गए बाल सिर पर कब तक रहेंगे, तो इस बात पर भी निर्भर करता है कि किस जगह से बालों को निकालकर सिर पर लगाया गया है। 
  • अगर पिछले हिस्से के बालों को निकालकर सिर पर लगाया जाता है, तो इस स्थिति में बाल लंबे समय तक नहीं टिक पाते हैं। क्योंकि इस बालों की उम्र आगे के बालों की तुलना में कम होती है। 
  • आपको बता दें कि अगर बालों को सही जगह से लिया जाए और सही तरीके से ट्रांसप्लांट किया जाए, तो ट्रांसप्लांट किए गए बाल लगभग 15-20 सालों तक सिर पर टिके रह सकते हैं।
  •  ट्रांसप्लांट किए गए बाल भी सामान्य बालों की तरह ही बढ़ते रहते हैं और सालों तक सिर पर रहते हैं। लेकिन कुछ लोगों में ट्रांसप्लांट किए गए बाल जल्दी भी झड़ सकते हैं। 

hair transplant

ट्रांसप्लांट के बाद बालों की देखभाल कैसे करें?

  • ट्रांसप्लांट के बाद बालों पर सिलिकॉन वाले शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • अगर आपने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है, तो बालों को धोने के दौरान तेजी से रगड़ना नहीं चाहिए।
  • बालों को नमी प्रदान करने के लिए सेलाइन का इस्तेमाल करें। इससे बाल ड्राई नहीं होंगे।
  • बालों को धूप से बचाकर रखना बहुत जरूरी होता है।
  • बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए आपको अपनी डाइट का भी खास ध्यान रखना चाहिए।
Disclaimer