Home Remedies To Cure Shoe Bite Blisters: बहुत बार ऐसा होता है जब हम नए जूते खरीदकर पहनते हैं, तो इसकी वजह से हमारे पैरों में छाले पड़ जाते हैं। इसके कारण हमें सिर्फ चलने फिरने में ही नहीं, बल्कि दूसरे जूते-चप्पल पहनने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जूते जब पैरों में सही से फिट नहीं होते हैं, तो ये हमारी त्वचा में घाव का कारण बनते हैं, जो बाद में छालों का रूप ले लेते हैं। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। छालों में पानी भर जाता है और पैरों पर फफोलों का रूप ले लेते हैं। इससे उनका कुछ समय के लिए चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि इन छालों से जल्द छुटकारा कैसे पाएं? अच्छी बात यह है कि आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप आसानी से पैरों के इन छालों से छुटकारा पा सकते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे में 5 घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो नए जूतों को पहनने से होने वाले दर्दनाक छालों से आपकी छुटकारा पाने में मदद करेंगे।
नए जूते पहनने के कारण पैरों में छाले ठीक करने के घरेलू उपाय- Home Remedies To Cure Shoe Bite Blisters In Hindi
1. छालों पर शहद लगाएं
शहद में एंटीवायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। साथ ही में एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं। यह हानिकारक बैक्टीरिया लड़ने, छालों की सूजन कम करने और घाव भरने में लाभकारी होता है। अगर आप जूते काटने के बाद होने वाले छाले पर शहद लगाते हैं, तो इससे आपको जल्द इन्हें ठीक करने में मदद मिलेगी।
2. पेट्रोलियम जेली लगाएं
इसमें एंटीबैक्टीरियल और घाव की मरम्मत करने वाले गुण होते हैं। अगर आप प्रभावित हिस्से पर पेट्रोलियम जेली मसलते हैं, तो इससे आपको छाले ठीक करने में बहुत मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: पैरों के तलवों में छाले क्यों पड़ते हैं? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय
3. एलोवेरा जेल लगाएं
इसमें शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन और लालिमा को कम करने में मदद करते हैं। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने और जल्द घाव ठीक करने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: मुंह के छाले कैसे मिटाएं? एक्सपर्ट से जानें आयुर्वेदिक इलाज
4. सेब का सिरका लगाएं
एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर सेब का सिरका छाले फूटने के बाद संक्रमण से बचाव में मदद करता है। आप पानी में सेब का सिरका डालकर इसमें पैर डुबोकर बैठ सकते हैं या फिर रूई की मदद से थपथपाकर छालों की सफाई भी कर सकते हैं।
5. टी ट्री ऑयल लगाएं
यह तेल घाव भरने के लिए एक मरहम की तरह काम करता है। साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं। यह छालों को सुखाने और ठीक करने में मदद करता है।
All Image Source: Freepik