Expert

यौन दुर्बलता दूर करने के लिए किस तरह खाएं मुनक्का, जानें एक्सपर्ट से

यौन दुर्बलता की कई वजहों में एक है, खराब खानपान। आप अपनी डाइट में मुनक्का को शामिल कर अपनी यौन दुर्बलता को दूर कर सकते हैं।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: May 01, 2023 16:49 IST
यौन दुर्बलता दूर करने के लिए किस तरह खाएं मुनक्का, जानें एक्सपर्ट से

Onlymyhealth Tamil

How To Eat Munakka For Sexual Weakness In Hindi: आजकल लोगों पर काम का प्रेशर इतना बढ़ चुका है कि इसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। यहां तक कि लोगों की सेक्स लाइफ भी इससे इफेक्ट हो रही है। ऐसा सिर्फ मानसिक तौर पर नहीं, बल्कि शारीरिक तौर पर भी हो रहा है। दरअसल, खराब जीवनशैली, खराब खानपान और पर्याप्त रेस्ट न करने की वजह से सेक्सुअल जरूरतें कम होती जा रही है और यौन दुर्बलता बढ़ रही है। जाहिर है, यौन दुर्बलता का असर, कहीं न कहीं मानसिक स्तर पर भी पड़ता है। अगर आप अपनी सेक्सुअल लाइफ को एनर्जेटिक बनाना चाहते हैं, तो जरूरी है कि अपनी यौन दुर्बलता को दूर किया जाए। इसके लिए आप अपनी डाइट में मुनक्का शामिल कर सकते हैं। मुनक्का, जिसे सूखे अंगूर या किशमिश के रूप में भी जाना जाता है, एक प्रकार का फल है, जिसके कई तरह के स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं, जिसमें यौन कमजोरी में सुधार भी एक महत्वपूर्ण लाभ है। आइए जानते हैं, डाइट एन क्योर क्लीनिक की डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी से यौन दुर्बलता दूर करने के लिए मुनक्का खाने के कुछ संभावित लाभ और इसे खाने का तरीका।

How To Eat Munakka For Sexual Weakness

ऊर्जा बढ़ाता है (Boosts Energy)

मुनक्का (Munakka) प्राकृतिक शर्करा जैसे ग्लूकोज और फ्रुक्टोज का एक समृद्ध स्रोत है, जो शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान कर सकता है। यह थकान से लड़ने में मदद कर सकता है और यौन सहनशक्ति सहित समग्र सहनशक्ति में सुधार कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: खाली पेट मुनक्का खाने से मिलते हैं ये 6 फायदे

कामेच्छा बढ़ाता है (Enhances Libido)

मुनक्का में ऐसे यौगिक होते हैं, जो जननांग क्षेत्र में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं, जिससे कामेच्छा बढ़ सकती है और यौन क्रिया में सुधार हो सकता है। इसका इस्तेमाल पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं। इससे आपकी सेक्स लाइफ एक्टिव रहने में मदद मिलेगी और काम के प्रेशर के बावजूद सेक्स में आपकी रुचि बनी रहेगी।

शुक्राणुओं की संख्या में सुधार (Improves Sperm Count)

मुनक्का (Munakka) मूल पुरुषों में हो रही यौन दुर्बलता को कम करने में काफी कारगर भूमिका निभाता है। दरअसल, मुनक्का एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है, जो पुरुषों में शुक्राणुओं की गुणवत्ता को बेहतर करता है। इसके अलावा, यह शुक्राणुओं की मात्रा में सुधार करने में भी मदद कर सकता है। जिन पुरुषों की सेक्स लाइफ औसत है, उन्हें इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: रोज रात में खाएं मुनक्का, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

तनाव से राहत दिलाता है (Relieves Stress)

सेक्स लाइफ को प्रभावित करने में सबसे अहम भूमिका तनाव की होती है। तनाव के कारण न सिर्फ सेक्स लाइफ, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य प्रभावित होने लगता है। यही नहीं, मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। आप अपनी ओवर ऑल हेल्थ के साथ-साथ, सेक्स लाइफ को भी एनर्जेटिक और उत्साही बनाना चाहते हैं, तो मुनक्का को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। मुनक्का में रेस्वेराट्रोल नामक एक यौगिक होता है, जो तनाव और चिंता के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है। उच्च तनाव का स्तर यौन कमजोरी का कारण बन सकता है और मुनक्का इससे निपटने में मदद कर सकता है।

कैसे खाएं मुनक्का(How To Eat Munakka)

मुनक्का (Munakka) खाने के लिए आप इसे रात भर पानी में भिगो कर रख दें और अगली सुबह भीगे हुए मुनक्का को खा लें। आप इसे अपनी स्मूदी, नाश्ते के अनाज और डेजर्ट में शामिल करके अपने आहार में भी शामिल कर सकते हैं।

इसका रखें ध्यान (Things To Keep In Mind)

मुनक्का को आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है, अगर आपकी कोई चिकित्सीय स्थिति है या कोई ऐसी दवा ले रहे हैं, जो आपकी ट्रीटमेंट में बाधा उत्पन्न कर सकती है, ऐसी स्थिति में बेहतर होगा कि आप मुनक्का का सेवन न करें। अगर किसी वजह से आपको मुनक्का खाना ही है, तो बेहतर होगा कि आप एक बार अपने डॉक्टर से बात कर लें। उनके परामर्श के बाद ही इसका सेवन करें। 

image credit: freepik

Disclaimer