बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए लगाएं चिया सीड्स हेयर जेल, जानें बनाने का तरीका

Chia Seed Hair Gel for Faster Hair Growth : चिया सीड्स के पोषक तत्व स्कैल्प को पोषण देकर बालों को घना बनाते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: May 04, 2023 16:22 IST
बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए लगाएं चिया सीड्स हेयर जेल, जानें बनाने का तरीका

Onlymyhealth Tamil

2Chia Seed Hair Gel for Faster Hair Growth: हर लड़की का सपना होता है कि उसके बाल लंबे, घने और मजबूत हों। हालांकि इन दिनों भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल के बीच इस तरह का सपना जल्दी पूरा नहीं हो पाता है। इसकी मुख्य वजह है सही तरीके से बालों की केयर न कर पाना। जाहिर सी बात है जब बालों की सही देखभाल नहीं होगी, तो स्कैल्प को पोषण नहीं पहुंचेगा और वो टूटने व झड़ने लगेंगे। कई बार इस तरह की प्रॉब्लम का सॉल्यूशन खोजने के लिए लड़कियां बाजार में मिलने वाले शैंपू, कंडीशनर, हेयर मास्क और ब्यूटी प्रोडक्ट को मान लेती हैं। इस तरह की चीजें न सिर्फ आपकी जेब ढीली करती हैं, बल्कि इनमें मौजूद केमिकल्स बालों की क्वालिटी को भी खराब कर देते हैं। अगर आप भी बालों की किसी तरह की समस्या से जूझ रही हैं, तो आज हम आपको एक स्पेशल नुस्खा बताने जा रहे हैं। यह नुस्खा है बालों में चिया सीड्स से बने जैल का इस्तेमाल करना। आइए जानते हैं घर पर ही कैसे बनाया जा सकता है चिया सीड्स का हेयर जेल और बालों में इसे लगाने के फायदे।

चिया सीड्स के पौष्टिक तत्व- Nutrient in Chia Seeds

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन पर प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, चिया सीड्स में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन-ई, विटामिन-सी, विटामिन-ए, फास्फोरस, जिंक, ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और कॉपर पाया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः लौकी से बना ये फेस पैक स्किन को बनाएगा ग्लोइंग, दाग-धब्बे भी होंगे दूर

How to Make Chia Seeds Gel For Hair

बालों के लिए कैसे बनाएं चिया सीड्स का जैल - How to Make Chia Seeds Gel For Hair

वैसे तो आज बाजार में कई कंपनियां हैं, जो चिया सीड्स का जेल बेचती हैं। लेकिन आप इसे 100 प्रतिशत नैचुरल तरीके से घर पर भी बना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे।

सामग्री की लिस्ट

  • चिया सीड्स - 2 से 3 चम्मच
  • पानी - 1 गिलास
  • विटामिन-ई कैप्सूल - 1 पीस
  • एलोवेरा जैल - 2 चम्मच

बनाने की विधि

  • बालों के लिए यह जेल बनाने से पहले आपको रात भार चिया सीड्स को पानी में भिगोना पड़ेगा।
  • सुबह जब चिया सीड्स पानी में सही तरीके से भीग जाए, तो इसे एक बड़े बाउल में निकाल लें।
  • अब इसमें 1 विटामिन-ई कैप्सूल का जेल डालें और एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • बालों में इस्तेमाल करने के लिए आपका चिया सीड्स का जेल तैयार कर चुका है।
  • आप इसे एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके भी कर सकते हैं, ताकि बाद में इस्तेमाल किया जा सके।

Chia Seed Hair Gel for Faster Hair Growth

बालों में कैसे लगाएं चिया सीड्स का जेल

सबसे पहले बालों को शैंपू से धो लें। अगर आपको 1 या 2 दिन पहले ही शैंपू किया तो इस स्टेप को छोड़ा जा सकता है।

बालों को धोने के बाद स्कैल्प से लेकर बालों के नीचे तक चिया सीड्स का जेल लगाएं।

अब बालों हल्के हाथों से फोल्ड करके हेयर केप लगाएं और 15-20 मिनट के लिए इसे छोड़ दें।

जब चिया सीड्स का जेल बालों में सूख जाए, तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें। बालों की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।

बालों में चिया सीड्स जेल लगाने के फायदे - Chia Seeds Gel Benefits for Hair

  • नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसीन की रिपोर्ट के मुताबिक चिया सीड्स में फास्फोरस होता है, जो बालों को लंबे बनाता है।
  • चिया सीड्स में कई तरह के एसेंशियल ऑयल होते हैं। यह बालों को घना और मजबूत बानते हैं।
  • यह सीड्स जिंक और कॉपर का भी अच्छा सोर्स हैं। जिसकी वजह से यह बालों का वॉल्यूम बढ़ाने में मदद करता है।
  • चिया सीड्स का जेल स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है, जिससे ड्राइनेस की समस्या नहीं होती है।

Pic Credit: Freepik.com

Disclaimer