बालों का झड़ना एक आम समस्या है। लेकिन कुछ लोगों में बालों का झड़ना, गंजेपन की स्थिति तक पहुंच जाता है। वहीं, कुछ लोगों में गंजापन जेनेटिक होता है। गंजेपन की वजह से अक्सर लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। गंजेपन से बचने के लिए लोग हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेते हैं। इससे सिर पर बाल नजर आते हैं और लोग सामान्य नजर आते हैं। लेकिन हेयर ट्रांसप्लांट के बाद आपको अपने बालों की खास देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में आपको अपनी डाइट पर भी ध्यान देना होता है। साथ ही, बालों की भी पूरी देखभाल करनी होती है। आइए, जानते हैं हेयर ट्रांसप्लांट के बाद बालों की देखभाल कैसे करनी चाहिए? आइए, एम्स दिल्ली के एमबीबीएस और एमडी, डर्माक्लिनिक्स डॉ. अमरेंद्र कुमार से जानते हैं-
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद बालों की देखभाल कैसे करें?- Hair Care Tips after Hair Transplant in Hindi
1. बालों को रगड़ें नहीं
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद अगर आप हेयर वॉश कर रहे हैं, तो ध्यानपूवर्क करें। इसके लिए आप पहले ग्राफ्ट एरिया को लोशन या तेल से ढक लें। फिर 20-30 मिनट बाद बालों पर शैंपू लगाएं। लेकिन इस दौरान आपको सिर को रगड़ने से बचना चाहिए। बाल धोने के बाद आपको सिर को तौलिये से थपथपाकर सूखाना चाहिए, न कि रगड़कर।
2. सिलिकॉन वाले शैंपू का यूज न करें
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद आपको सिलिकॉन, डाई या परफ्यूम वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। आपको सिर्फ सर्जन द्वारा सुझाए गए शैंपू का अन्य प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। सिर को ड्राईनेस से बचाने के लिए नमी बनाए रखें। 2-3 सप्ताह के बाद आप बालों को पहले की तरह आसानी से धो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- 20 की उम्र में कैसे करें अपने बालों की देखभाल? जानें खास हेयर केयर टिप्स
3. सेलाइन से बालों को गीला करते रहें
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद बाल ड्राई और रूखे हो जाते हैं। ऐसे में आपको बालों में नमी लाने के लिए सेलाइन लगा सकते हैं। ट्रांसप्लांट के बाद आपको नियमित रूप से 3 दिनों तक सेलाइन लगाना चाहिए। इससे बाल मुलायम बने रहते हैं।
इसे भी पढ़ें- हेयर कलर के बाद भी जरूरी है बालों की देखभाल करना, एक्सपर्ट से जानें खास टिप्स
4. बालों को धूप से बचाकर रखें
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद आपको बालों को धूप से बचाकर रखना चाहिए। आपको अपने बालों को कम से कम 3 सप्ताह तक सीधे धूप के संपर्क में आने से बचाना चाहिए। धूप से बचाने के लिए बालों पर टोपी या कैप लगाकर रखें।
5. बालों पर हीटिंग टूल्स का उपयोग न करें
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद आपको बालों पर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए। इससे आपके बाल ज्यादा डैमेज या खराब हो सकते हैं। हीटिंग टूल्स बालों को ड्राई भी बनाते हैं।