गर्भावस्था एक ऐसी स्थिति होती है जिस दौरान महिलाओं के जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं और महिलाओं को कई तरह की परेशानियां देखने को मिलती है। ऐसे में महिलाओं को अपनी सेहत का बहुत ख्याल रखने की जरूरत होती है जिसकी मदद से गर्भ में पल रहे बच्चे की सेहत में भी सुधार देखने को मिलते हैं। वहीं, जब महिलाएं बच्चे को जन्म देती है तो उसके बाद भी अपना और बच्चे का बहुत दिनों तक ख्याल रखने की जरूरत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं जब जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं तो मां को अपनी और बच्चों की देखभाल कैसे करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जुड़वां बच्चे पैदा होने के बाद आपको कई तरह की समस्याएं बच्चों में दिखाई दे सकती है और की स्थितियां आपको अलग दिखाई दे सकती है। जिसके लिए एक तरीके से बच्चों को पालन और ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए हम आपको इस लेख के जरिे बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद महिलाओं और बच्चों का ख्याल कैसे रखना चाहिए।
1. शेड्यूल सेट करें
जुड़वां बच्चों के लिए आपको एक शेड्यूल बनाने की जरूरत हो सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि आपको दूध पिलाने, गोदी लेने और उनकी रोजाना की देखभाल करना एक मुश्किलभरा हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने बच्चों के लिए एक नियम तैयार करें जिसकी मदद से आप उन्हें आसानी से स्वस्थ रख सकते हैं। आप उन्हें दूध पिलाने के लिए एक समय तय करें, मालिश के लिए समय तय करें, सुलाने के लिए भी समय को निर्धारित करना आपके लिए जरूरी है। अगर आप इन चीजों में नियम नहीं बनाते तो इससे आपको परेशानी भी हो सकती है और आप अपने बच्चे का ख्याल भी सही तरीके से नहीं रख सकते हैं।
2. एक डबल स्ट्रोलर का इस्तेमाल करें
आपने अक्सर देखा होगा कि जो लोग नए माता-पिता बनते हैं उन्हें अपने बच्चे को संभालना या कहीं भी लेकर जाने में काफी परेशानी होती है। इससे राहत पाने के लिए लोग अक्सर स्ट्रोलर का इस्तेमाल करते हैं जिसकी मदद से वो आसानी से बच्चे को कहीं भी लेकर जा सकते हैं। लेकिन जब आप जुड़वां बच्चों के साथ होते हैं तो ये आपके लिए और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आप डबल स्ट्रोलर का इस्तेमाल करें। ये आपकी उन सभी चीजों को आसान बना सकता है जो आपको जुड़वां बच्चों के कारण परेशानी में डाल सकता है।
इसे भी पढ़ें: शिशु की पाचन संबंधित समस्याओं से हैं परेशान? एक्सपर्ट से जानें इससे छुटकारा पाने के 5 आसान तरीके
3. रोजाना मालिश जरूर करें
रोजाना मालिश आपको सिंगल बच्चे या जुड़वा बच्चों दोनों ही स्थिति में करना बहुत जरूरी है। इससे आपके बच्चे के शरीर का विकास तेजी से और मजबूती के साथ होता है। आप ऐसा न करें कि एक बच्चे को आपने एक दिन कर दी और कुछ दिन बाद दूसरे बच्चे की मालिश करें। बल्कि आपको जरूरत है कि आप रोजाना बच्चों की पर्याप्त मालिश करें और बच्चों को मजबूत बनाने में मदद करें।
4. माताएं अपनी डाइट को पोषण से भरपूर बनाएं
एक बच्चे को जन्म देने के समय आमतौर पर एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि आपको अपनी डाइट में भारी मात्रा में सभी तरह के पोषण को शामिल करना चाहिए जिसकी मदद से मां के साथ-साथ बच्चे को भी पोषण मिल सके। लेकिन जब आप जुड़वां बच्चों को जन्म देती हैं तो इससे आपके शरीर में पोषण की जरूरत भी डबल हो जाती है। इसलिए आप रोजाना अपनी डाइट को ऐसा रखें जो आपको स्वस्थ रखने में मदद करें। आप इसके लिए अपने डॉक्टर से संपर्क कर डाइट को प्लान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: विटामिन डी की कमी से बच्चों में आता है गुस्सा और चिड़चिड़ापन, खिलाएं ये 7 फूड्स
5. नियमित रूप से माताओं को एक्सरसाइज करें
एक्सरसाइज करना एक बेहतरीन विकल्प है जिसकी सलाह डॉक्टर और एक्सपर्ट डिलीवरी के बाद देते हैं। वहीं, जब आप जुड़वां बच्चों को जन्म देते हैं तो ये प्रक्रिया आपके लिए ज्यादा जरूरी हो जाती है। आपको रोजाना नियमित रूप से एक्सरसाइज करनी चाहिए इससे आपकी बॉडी को रिकवरी में तेजी मिलती है और आप कुछ खराब स्थितियों से बचाव में सफल हो जाते हैं।
इस लेख में दी गई जानकारी जुड़वां बच्चों और उनकी मां को ख्याल रखने के बारे में दी गई है, आप इन तरीकों को आसानी से अपना सकते हैं और ये आपके जीवन को आसान बना सकते हैं।