Shikhar Dhawan Talks about Failed marriage: इंडियन क्रिकेटर और आईपीएल में पंजाब किंग्स के कैप्टन शिखर धवन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। शादी के 9 साल के बाद पत्नी से तलाक लेने वाले शिखर धवन ने एक न्यूज़ पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उनकी और आयशा मुखर्जी का रिश्ता टूटने की वजह वो खुद थे। शिखर ने कहा, "मेरे और आयशा के बीच रिश्ता लंबा चला, लेकिन इसके टूटने की वजह मैं खुद था। मैंने अपने रिश्ते के रेड फ्लैग्स पर कभी ध्यान नहीं दिया। मैं कभी भी उनके साथ एक पति वाले रिलेशनशिप में था ही नहीं।"
इस दौरान शिखर ने युवाओं को रिलेशनशिप और शादी के लिए खास टिप्स (Shikhar Dhawan Share Relationship Tips) भी दिए हैं। आइए जानते हैं शिखर धवन के मुताबिक रिलेशनशिप में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
View this post on Instagram
रिलेशनशिप में रेड फ्लैग को समझना है जरूरी
शिखर धवन के मुताबिक वह अपनी शादी के रिश्ते में रेड फ्लैग को समझ नहीं पाए थे। शादी या रिलेशनशिप में रेड फ्लैग का मतलब है कि आपको उनके साथ लाइफ आगे बितानी है या नहीं इसके बारे में दोबारा सोचना। कई मामलों में रेड फ्लैग का मतलब पार्टनर के व्यवहार से भी होता है। रिलेशनशिप में आपका पार्टनर आपकी बातों, झगड़े के मुद्दों और गलतियों पर किस तरह से रिएक्ट कर रहा है इस पर दोबारा सोचना और उसे हैंडल करना।
इसे भी पढ़ेंः प्रेगनेंसी में दूध-केला खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे
View this post on Instagram
इमोशनल होकर न लें शादी का फैसला
क्रिकेटर का कहना है कि आयशा से पहले वो किसी के साथ ऐसे रिलेशनशिप में नहीं थे, जहां कुछ बातों का समझ पाते हैं। जैसे ही उनकी लाइफ में आयशा आई और उन्होंने इमोशनल होकर शादी करने का फैसला ले लिया। युवाओं को टिप्स देते हुए शिखर धवन ने कहा कि अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में या किसी से शादी करने जा रहे हैं, तो पहले पार्टनर को अच्छे से समझ लें। यह जान लें कि दोनों की सोच और समझ मिलती है नहीं। एक-दूसरे के साथ टाइम इंजॉय करते हैं कि नहीं। अगर, आप अपने होने वाले पार्टनर की सोच के बहुत दूर हैं, तो ऐसे में आपको शादी के फैसले पर दोबारा सोचने की जरूरत है।
कुछ वक्त डेट करना है जरूरी
रिलेशनशिप एक्सपर्ट बताते हैं कि यह आपके उम्र और परिस्थिति पर बहुत निर्भर करता है। लेकिन वैसे देखा जाए तो 1-3 साल तक डेट करने के बाद आप शादी करने का फैसला ले सकते हैं।