Causes of Divorce: प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है। जब हम किसी इंसान को दिल से चाहते हैं, तो हम उसे अपना सब कुछ मान बैठते हैं। उसके साथ जिंदगी बिताने के सपने देखने लगते हैं और वादों और कसमों पर अपने रिश्ते को पिरोना शुरू कर देते हैं। लेकिन कई बार परिस्थितियां हमारी उम्मीदों के परे निकलती हैं, जिससे वो रिश्ता खत्म होने की कगार पर आ जाता है। इस बात का जीता-जागता उदाहरण है इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला और जोरावर सिंह अहलूवालिया का रिश्ता। हाल ही में आई इस खूबसूरत जोड़ी की तलाक की खबर ने फैंस को चौंका दिया है। सेलेब्स के तलाक या अचानक किसी रिश्ते को खत्म करने की यह पहली खबर नहीं है। इससे पहले टीवी एक्ट्रेस चारू एसोपा, सचिन श्रॉफ, पीयूष सहदेव वगैरह की तलाक की खबरों ने भी लोगों में प्यार और शादी पर भरोसा को कम कर दिया है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों कोई रिश्ता अचानक खत्म होने की कगार पर आ जाता है और लगातार बढ़ते तलाक के मामले लोगों को कैसे प्रभावित कर सकते हैं। चलिए आज इसी विषय पर विस्तार से बात करते हुए जानते हैं कि तलाक के बढ़ते मामलों के मुख्य कारण क्या हैं।
जानिए क्यों ज्यादा होते हैं तलाक- What Is The Main Reason For Most Divorces?
कपल एंड फैमिली साइकोलॉजी के रिसर्च एंड प्रैक्टिस जर्नल में प्रकाशित 2013 के एक सर्वेक्षण में 36 जोड़ो पर शोध किया गया, जिनका पहले तलाक हो चुका था। इसमें पाया गया कि अधिकतर जोड़ों का तलाक कंमिटमेंट की कमी या उसे पूरा न कर पाने के कारण हुआ है। यानी रिश्ते को निभाने के वादों पर न टिक पाना, इसका मुख्य कारण माना गया है।
तलाक के मुख्य 5 कारण- What Are The Top 5 Causes of Divorce
दूसरे रिश्ते की शुरुआत
अपने सबसे करीबी इंसान से धोखा मिलने पर इंसान अंदर से टूट जाता है। दुनियाभर में ज्यादातर होने वाले तलाकों की मुख्य वजह धोखा ही है। लोग अपने रिश्ते को भूलकर दूसरे रिश्ते की शुरुआत कर देते हैं, जो उनका रिश्ता खत्म करने की कगार पर ले आता है।
कई लोग अपने पार्टनर से धोखा मिलने के बावजूद उन्हें माफ कर देते हैं, लेकिन यह चीज उनके डर का कारण बन जाती है। उन्हें हमेशा डर रहता है कि उनका रिश्ता चलेगा या नहीं।
फाइनेंशियल प्रॉब्लम
अगर दो लोग सच में प्यार में हैं, तो दुनिया की बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी साथ में पार कर लेते हैं। लेकिन कई बार लोग अपने खर्चे और जिम्मेदारियों को पूरा नहीं पाते हैं। यह तलाक देने का बड़ा कारण बन जाता है।
इसे भी पढ़े- ये 5 चीजें बनती हैं तलाक का मुख्य कारण, ध्यान से समझ लें आज इन्हें
खुलकर बात न कर पाना
कुछ लोग अपनी बिजी लाइफ के कारण अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाते। इसके कारण दोनों एक-दूसरे से खुलकर बात नहीं कर पाते और इमोशनल इंटीमेसी की कमी महसूस करने लगते हैं। मजबूत रिश्तों के लिए जरूरी है पार्टनर का एक-दूसरे से खुलकर बात करना। लेकिन कुछ कारणों और मतभेदों के चलते लोग एक-दूसरे को समझ नहीं पाते और रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लेते हैं।
फिजिकल इंटीमेसी की कमी
फिजिकल इंटीमेसी एक रिश्ते को बनाए रखने की ढाल होती है। लेकिन कई बार लोग अपने रिश्ते में फिजिकल इंटीमेसी की कमी महसूस करने लगते हैं। ऐसे में वो किसी दूसरे रिश्ते की ओर मुड़ जाते हैं या अपने पार्टनर से दूरी बनाने की कोशिश करने लगते हैं।
इसे भी पढ़े- पति-पत्नी की अनबन और तलाक होने पर इन 4 तरीकों से रखें बच्चों का ख्याल ताकि न हो उनका भविष्य खराब
कमिटमेंट की कमी
रिश्ते की शुरुआत में लोग एक-दूसरे से कई वादे करते हैं। लेकिन रिश्ते के आगे बढ़ने के साथ ही वो अपनी कमिटमेंट से पीछे हटने लगते हैं। यह चीज पार्टनर में मतभेद बढ़ाने और उनके रिश्ते को खत्म करने का कारण बनने लगती है।
चलते चलते
अगर कोशिशें दोनों तरफ से की जाए तो बिखरते रिश्ते को संभाला जा सकता है। कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर को समय जरूर दें। अगर रिश्ते में चीजें सही नहीं चल रही हैं, तो आपसी सहमती से थोड़ा ब्रेक लें और अपने रिश्ते को दुबारा शुरू करें। पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं और उनसे अपनी परेशानी बांटें।