प्रतिभाशाली, सुंदर
अगर आपके बालक की राशि मिथुन है और आपको उसका नाम छ अक्षर से रखना है तो छबीला एक उम्दा नाम हो सकता है। छबीला नाम का शाब्दिक अर्थ होता है प्रतिभाशाली, सुंदर या आकर्षक। अगर आप भी अपने बालक का नाम छबीला रखते हैं तो वह भी इस नाम के अर्थ की ही तरह प्रतिभाशाली, सुंदर और आकर्षक बनेगा। इसके साथ साथ वह धनवान भी होगा और आगे जाकर वह बिज़नेस के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएगा। समाज उसे इज़्ज़त भरी नज़रो से देखेगा परन्तु इस नाम के बालक को आजीवन बुरी नज़र से बचकर रहने की ज़रूरत है।