भगवान बुद्ध के सारथी
छ अक्षर से रखे जाने वाले नामों में छंदक भी एक अच्छा विकल्प है, छंदक नाम का अर्थ होता है भगवान बुद्ध का सारथी। यह लोग समाज को एक नई और सही दिशा दिखाने का काम करते हैं। छंदक नाम के व्यक्तिओं का आचरण एवं चाल चलन एकदम शुद्ध होता है। छंदक नाम के पुरुष शिक्षा, सेल्स, लेखन, एक्टिंग, पत्रकारिता जैसे क्षेत्र को बतौर करियर चुनना पसंद करते हैं, क्योंकि इन क्षेत्रों में इन्हें सफलता मिलने की संभावना अधिक होती है। यह लोग समाज सुधारक का कार्य करते हैं।