भगवान श्री कृष्ण का नाम
ज अक्षर से रखे जाने वाले नामों में जसपाल एक बहुत अच्छा नाम है, जसपाल नाम का अर्थ होता है गौरवशाली रक्षक, यह भगवान कृष्ण का एक नाम है। इस नाम के लोग सबसे हटकर होते हैं और साथ ही साथ विलक्षन बुद्धि के मालिक भी होते हैं। जसपाल नाम के लोग बड़ी ही होशियारी के साथ हर सवाल का जवाब देते हैं। इस नाम के लोग बहुत ही अच्छे गुरु और शिष्य बनते हैं। मकर राशि के व्यक्ति किसी कार्य के पीछे के अपने असली मकसद को छिपा कर रखते हैं। ये लोग कभी-कभी किसी कार्य को समय से पूरा नहीं कर पाते हैं।