भगवान राम का नाम
यदि आपके घर में भी भगवान की कृपा से किलकारी गुंजी है और आप भी अपने नन्हे का नाम तुला राशि के अंतर्गत र अक्षर से रखना चाहते हैं तो राघव एक अत्यंत शुभ नाम है। इस नाम का अर्थ होता है भगवान राम। इस नाम के लोग बहुत ही मर्यादपूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं। यह बहुत कम लेकिन काम की बात ही बोलते हैं। राघव नाम के व्यक्ति समाज में एक अच्छा उदहारण पेश करते हैं जिसके कारण इनके रिश्तेदारों एवं मित्रों सहित समस्त समाज इनसे सीख लेना तथा इनकी ही तरह आचरण करना चाहता है।