तारने वाली
अगर आप अपनी बच्ची का नाम त अक्षर से रखने की इच्छुक हैं तो इसके लिए तारिणी एक बेहद उम्दा ऑप्शन है। ये नाम बेहद सुंदर है, और इस नाम का अर्थ तारने वाली होता है। तारिणी नाम की लड़कियों में परिवार और दोस्तों के प्रति विशेष लगाव होता है और ये अपने परिवार के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहती हैं। तारिणी नाम की लड़कियों में समझदारी, बहादुरी, ईमानदारी और जिम्मेदारी के गुण शुमार होते हैं। आप अगर अपनी बच्ची को तारिणी नाम देते हैं, तो इसका अर्थ है कि आप अपने बच्चे के जीवन को एक नई दिशा दे रहे हैं।