वास्तविकता, सार
अगर आपके लाडले प्यारे बालक की राशि भी तुला है और आप भी उसके लिए त अक्षर से कोई सुंदर नाम ढूंढ रहे हैं तो तत्व एक बेहद ही अच्छा नाम है। तत्व का अर्थ होता है सार या वास्तविकता। ये अपने गुस्से को शीघ्र ही संतुलित कर लेते हैं। तत्व नाम वाले लोग हर कार्य निष्पक्ष होकर व शांत तरीके से करते हैं। ये व्यक्ति मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। ये लोग कभी-कभी अनिश्चित होकर ही किसी बात को बोल देते हैं जो इनके लिए घातक साबित होता है। अधिक चुनावों के कारण ये कभी-कभी समझ नहीं पाते, कि इन्हें किस चीज का चयन करना है।