शास्त्रीय राग
यदि आपकी बेटी की राशि भी कन्या है और आप भी उसे ठ अक्षर से कोई ऐसा नाम देना चाहती हैं जिसका वास्ता संगीत से हो तो आपके लिए ठुमरी एक उम्दा नाम साबित होगा। ठुमरी भारतीय शास्त्रीय संगीत की एक गायन शैली है। इस नाम की बालिकाओं की रुचि गीत संगीत में अधिक होती है, इनकी आवाज़ के साथ साथ इनका स्वभाव भी अत्यंत आकर्षक और मधुर होता है। ठुमरी नाम की माहिलाओं को पराजित करना सरल नहीं होता है। इस नाम की महिलाएं अपने ज्ञान और शक्ति के प्रभाव से हर धोखा देने वाले व्यक्ति को पहचान जाते हैं।