खुश, प्रसन्न, आनंदपूर्ण
यदि आपकी बेटी की राशि भी सिंह है और आप भी उसका नाम ट अक्षर से रखना चाहते हैं तो टुम्पा एक बेहतरीन नाम है, साथ ही साथ इस नाम का अर्थ भी अत्यंत उत्तम है। इस नाम का अर्थ होता है प्रसन्नता, आनंद आदि। इस नाम की लड़कियां काफी कम बोलने वाली होती हैं। इनकी विशेष रुचि खाना पकाने में होती है, पर ये अपने जीवन में स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहती हैं। ये कानों की कच्ची होने के कारण अक्सर अपने असली मित्रों को नहीं पहचान पाती, हालांकि ये बेहद मौका परस्त होती हैं और मौका देखते ही अपना काम निकाल लेती हैं।