Newborn Baby Rashes on Neck in Hindi: नवजात शिशु की त्वचा कोमल होती है। गर्मियों के मौसम में, त्वचा आसानी से संक्रमण का शिकार हो जाती है। वैसे तो, त्वचा से संबंधित कई तरह के संक्रमणों का खतरा गर्मियों में बढ़ जाता है। लेकिन इस लेख में हम, एक खास समस्या की ओर आपका ध्यान ले जाना चाहते हैं। ये समस्या है, नवजात शिशु की गर्दन पर रैशेज होना। रैशेज की समस्या भी, गर्मियों में आम हो जाती है। बड़ों की तरह, बच्चों में भी रैशेज हो जाते हैं। रैशेज होने पर शिशु को, असहज महसूस हो सकता है। गर्दन पर रैशेज की समस्या को दूर करने के लिए, कारणों का पता लगाना जरूरी है। इस लेख में हम जानेंगे, शिशु की गर्दन पर रैशेज के कारण और लक्षण। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
नवजात शिशु की गर्दन पर रैशेज होने के लक्षण- Newborn Baby Rashes on Neck Symptoms
- शिशु की गर्दन पर रैशेज होने पर दाने नजर आ सकते हैं।
- रैशेज होने पर पपड़ीदार त्वचा नजर आ सकती है।
- रैशेज होने पर, शिशु का व्यवहार चिड़चिड़ा हो जाता है।
- नवजात शिशु की गर्दन पर, रैशेज होने पर रेडनेस हो सकती है।
- सूजन होना भी, गर्दन पर रैशेज का ही एक लक्षण है।
- रैशेज होने पर, शिशु को खुजली महसूस हो सकती है।
- गर्दन पर रैशेज होने पर, शिशु बार-बार गर्दन पर हाथ लगाकर रो सकता है।
इसे भी पढ़ें- शिशुओं के आंख, नाक और कान की सफाई का ये है सही तरीका
नवजात शिशु की गर्दन पर रैशेज क्यों होते हैं?- Newborn Baby Rashes on Neck Causes
- नवजात शिशु को ज्यादा देर धूप में ले जाने के कारण, गर्दन और चेहरे पर रैशेज की समस्या हो सकती है।
- गर्मी और उमस के कारण, शिशु की गर्दन में रैशेज की समस्या हो सकती है।
- फंगल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण, नवजात शिशु की गर्दन पर रैशेज हो सकते हैं।
- शिशु की लार को साफ न करने के कारण भी गर्दन पर रैशेज हो सकते हैं। इसे हम ड्रोल रैश के नाम से जानते हैं।
- शिशु की त्वचा ज्यादा रूखी होने के कारण, नवजात शिशु की गर्दन पर रैशेज नजर आ सकते हैं। रूखी त्वचा से बचने के लिए, आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नवजात शिशु की गर्दन पर रैशेज होने से कैसे रोकें?- Prevention For Newborn Baby Rashes on Neck
- नवजात शिशु को कॉटन फैब्रिक के कपड़े पहनाएं। शिशु की नाजुक त्वचा के लिए, सूती कपड़े पहनाना फायदेमंद होता है।
- शिशु को केवल साफ कपड़े पहनाएं। गंदे कपड़ों के कारण, शिशु की त्वचा में इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है।
- केवल कपड़े ही नहीं बल्कि शिशु की साफ-सफाई पर भी गौर करें। शिशु को रोजाना स्नान नहीं करवा सकते, तो स्पंज की मदद से, त्वचा को साफ जरूर करें।
उम्मीद करते हैं, आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें।