International Yoga Day 2023: आज दुनियाभर में योग दिवस मनाया जा रहा है। इसी मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए हैं। साथ ही, उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करके भारतीयों को संबोधित भी किया है।
पीएम मोदी ने देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित करते हुए बताया है कि जो जोड़ता है, वह योग है। इसलिए योग का यह प्रसार उस विचार का विस्तार है, जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है। योग के विस्तार का अर्थ है- ''वसुधैव कुटुम्बकम'' की भावना का विस्तार। इसलिए इस साल भारत की अध्यक्षता में हो रहे G20 सम्मेलन की थीम भी One Earth One Famiy One Future रखी गई है।'
पीएम मोदी ने आगे बताया कि आज दुनियाभर में करोड़ों लोग 'योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम' की थीम पर एक साथ योग कर रहे हैं। भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। 2014 में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव आया, तब रिकॉर्ड देशों ने इसका समर्थन किया था। तभी से लेकर आजतक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी भारतीय समय के अनुसार आज शाम करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में होने वाले योग कार्यक्रम में शामिल होंगे और योग करेंगे।