एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा कर एनर्जी ड्रिंक पीने के फायदे और नुकसान के बारे में बताया है।
एनर्जी ड्रिंक पीना सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ ही कुछ मामलों में नुकसानदायक भी हो सकती है। इसे सीमित मात्रा में पीने से शरीर को निश्चित तौर पर एनर्जी मिलती है, लेकिन ज्यादा पीना स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बनता है। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा कर एनर्जी ड्रिंक पीने के फायदे और नुकसान के बारे में बताया है। आइये जानते हैं इसके बारे में।
एनर्जी ड्रिंक का सेवन ज्यादा या फिर रोजाना करने से बचें। साथ ही बच्चों को इसे पिलाने से परहेज करें। कई बार यह बच्चों के शारीरिक विकास में भी बाधा पैदा कर सकती है। बाजार से ड्रिंक पीने के बजाय आप कुछ हेल्दी ड्रिंक्स को घर पर बनाकर भी पी सकते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।