Doctor Verified

एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से त्वचा को हो सकता है नुकसान, जरूर बरतें सावधानी

लंबे समय तक पुराने मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन हेल्थ पर असर पड़ सकता है। आइये जानते हैं इस बारे में। 

 

Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: Jul 03, 2023 12:51 IST
एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से त्वचा को हो सकता है नुकसान, जरूर बरतें सावधानी

Onlymyhealth Tamil

What Happens If We Use Expired Makeup: मेकअप करना आखिर किसे पसंद नहीं होता? यह खूबसूरती में चार चांद लगाने में मदद करता है। कुछ लोगों को मेकअप की इतनी आदत हो होती है कि मेकअप उनके डेली रूटीन का हिस्सा बन जाता है। लेकिन अगर हाइजीन और स्किन केयर पर ध्यान दिया जाए, तो मेकअप नुकसानदायक नहीं है। परेशानी उन लोगों के साथ ज्यादा होती है, जिन्हें कभी-कभी मेकअप करने की जरूरत होती है। ऐसे में ज्यादातर लोग पुराने मेकअप को ही बार-बार इस्तेमाल करते रहते हैं। मेकअप प्रोडक्टस कुछ समय बाद एक्सपायर्ड हो जाते हैं, जिससे इन्हें इस्तेमाल करने से कई स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने बात की साहिबाबाद (गाजियाबाद) के स्किन एंड हेयर केयर क्लीनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट एंड कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ कनिका कपूर (MBBS, DVD) से।

side effects of makeup

पुराना मेकअप लगाने के नुकसान - Side Effects of Using Old And Expired Makeup

स्किन पोर्स का बंद होना

लंबे समय तक मेकअप प्रोक्ट्स रखे रहने से उसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इसलिए जब आप इन एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स को स्किन पर लगाते हैं, तो इससे इन्फेक्शन होने या पोर्स बंद होने का खतरा हो सकता है। 

स्किन पर रेडनेस होना

मेकअप प्रोडक्ट्स बनाने के लिए कई हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं एक्सपायर्ड होने पर इनमें बढ़ने लगते हैं, जो त्वचा के लिए और भी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। इनका इस्तेमाल करने से स्किन पर रिएक्शन हो सकता है, जो रेडनेस और जलन का कारण भी बन सकता है। 

इसे भी पढ़े- ये 5 मेकअप मिस्टेक्स बन सकती हैं त्वचा की समस्याओं का कारण, बचना है जरूरी

ब्रेकआउट और पिंपल्स 

अगर मेकअप प्रोडक्ट को बिना सील किये स्टोर किया जाता है, तो इससे बैक्टीरिया खुले कंटेनर में या ब्रश पर आ जाते हैं। इसके कारण मेकअप लगाने से एक्सपायर्ड प्रोडक्ट स्किन सेल्स में चले जाते हैं, जो ब्रेकआउट या अन्य संक्रमण का कारण बन सकते हैं।

प्रोडक्ट में फफुंदी बनना 

गीले मेकअप प्रोडक्ट जैसे कि फाउंडेशन, कंसीलर में बहुत जल्दी बनने लगती हैं। मेकअप प्रोडक्ट्स के कंटेनर के अंदर नमी जमा हो जाती है, जिससे फफूंद बनने लगती है। यह फफूंद ब्रेकआउटज, त्वचा की जलन और पिंपल्स का कारण बन सकती है।

इसे भी पढ़े- मेकअप से पहले स्किन को कैसे करें रेडी? जानें प्री-मेकअप टिप्स

इन सावधानियों को न करें नजरअंदाज - What Is The Most Important Thing About Makeup

  • अगर आप कभी-कभी मेकअप करते हैं तो कम मात्रा में ही मेकअप प्रोडक्ट खरीदें, जिससे सामान लंबे समय तक रखने की आवश्यकता न हो। 
  • मेकअप खरीदते वक्त हमेशा कुछ साल बाद एक्सपायर्ड होने वाले प्रोडक्ट्स ही चुनें जिससे सामान का नुकसान होने से बचाया जा सके।  
  • मेकअप लगाने से पहले उसे सूंघकर भी उसकी एक्सपायरी का पता लगाया जा सकता है। यदि प्रोडक्च में अजीब गंध है, या जब आपने इसे पहली बार खरीदा था तब से अलग गंध है, तो इसे बाहर फेंक दें।
  • मेकअप लगाने से पहले स्पॉन्ज और मेकअप ब्रेशिज को अच्छे से वॉश करें, जिससे इन्फेक्शन होने का खतरा न हो।
  • मेकअप लगाने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें और सील किये हुए प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें।
Disclaimer