Symptoms Of Liver Cancer In Men In Hindi: पिछले कुछ दिनों में इस खबर ने काफी हलचल मचा दी थी कि जिम्बावे के क्रीकेटर हीथ स्ट्रीक की कैंसर के कारण मृत्यु हो गई। हालांकि, जल्द ही यह स्पष्ट हो गया है कि वह जीवित हैं और साउथ अफ्रीका में उनका इलाज चल रहा है। मीडिया स्रोतों की मानें, तो वे तेजी से कैंसर से रिकवरी भी कर रहे हैं। लेकिन, इस खबर से लोगों के बीच यह बात स्पष्ट हो गई है कि कैंसर एक घातक बीमारी है। अगर समय रहते लक्षणों को न पहचाना गया, तो मरीज की मृत्यु हो सकती है। यहां तक कि उसे कई तरह की स्वास्थ्य की समस्याओं से भी जूझना पड़ता है। आपको बताते चलें कि कैंसर कई प्रकार के होते हैं, जैसे लिवर कैंसर। वैसे, तो लिवर में कई प्रकार के कैंसर हो सकते हैं, जो कि लिवर सेल से शुरू होते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि पुरुषों को लिवर कैंसर होने पर किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।
पुरुषों में लिवर कैंसर के लक्षण- Symptoms Of Liver Cancer In Men
तेजी से वजन का घटना- Losing weight without trying
कई बार व्यक्ति का वजन तेजी से घटने लगता है। हालांकि, शुरुआत में यह सामान्य सा नजर आता है। लेकिन, धीरे-धीरे वजन काफी कम हो जाता है। कैंसर रिसर्च यूके के मुताबिक, "लिवर कैंसर होने पर बिना किसी कोशिश के ही मरीज का वजन तेजी से कम होने लगता है।" हालांकि, लिवर कैंसर के लिए यह अकेला लक्षण नहीं है। इसके बावजूद, अगर वजन में कमी देखने को मिले, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर अपनी जांच करवाएं।
इसे भी पढ़ें: इन दो तरह की होती है लिवर कैंसर की समस्या, जानें इसके स्टेज
भूख न लगना- Loss of appetite
यूं तो भूख न लगना एक सामान्य समस्या है। कई बार मन अच्छा न होने पर भी भूख लगती है। लेकिन, लिवर कैंसर का यह प्रमुख लक्षणों में से एक है। मरीज पूरे-पूरे दिन कुछ नहीं खाता। मेया क्लिनिक की मानें, "लिवर कैंसर होने पर व्यक्ति कमजोरी हो अहसास करता है, क्योंकि उसे भूख बहुत कम लगती है।"
इसे भी पढ़ें: इन कारणों से हो सकते हैं आप भी लिवर कैंसर का शिकार, जानें बचाव
पेट में दर्द होना- Upper abdominal pain
लिवर कैंसर होने पर मरीज के पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने लगता है। कभी-कभी मरीज इस स्थिति को सामान्य बीमारी समस्या लगने लगता है। जबकि, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने पर इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: लिवर कैंसर के बारे में प्रचलित हैं कई भ्रामक बातें, डॉक्टर से जानें ऐसे 5 मिथक और उनकी सच्चाई
उल्टी और मतली- Nausea and vomiting
मरीज के पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होने के साथ-साथ उल्टी और मतली भी हो सकती है। इसके साथ ही पेट में हल्की सूजन का भी अहसास हो सकता है। यही नहीं, व्यक्ति को थकान और कमजोरी भी बहुत अधिक महसूस हो सकती है। मरीज को कुछ भी करने का मन नहीं करता।
स्किन का रंग बदलना- Yellow discoloration of your skin
जैसा कि आप यह जानते ही होंगे कि लिवर प्रभावित होने पर जॉन्डिस जैसी घातक बीमारी हो सकती है। जॉन्डिस होने पर स्किन का रंग बदल जाता है, जो कि हल्का पीला नजर आता है। इसी तरह, लिवर कैंसर होने पर भी स्किन में पीलापन नजर आ सकता है। इसके साथ ही आंखें भी पीली होने लगती हैं। असल में, लिवर प्रभावित होने जॉन्डिस के लक्षण उभरने लगते हैं।
image credit: freepik