Doctor Verified

कैंसर से बचने के लिए जरूर कराने चाहिए ये 5 टेस्ट, जानें डॉक्टर से

Tests To Prevent Cancer: कैंसर की बीमारी से बचाव के लिए हर साल कुछ टेस्ट जरूर कराने चाहिए, जानें इनके बारे में।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Sep 22, 2023 18:39 IST
कैंसर से बचने के लिए जरूर कराने चाहिए ये 5 टेस्ट, जानें डॉक्टर से

Onlymyhealth Tamil

Tests To Prevent Cancer: कैंसर की बीमारी का पता अगर शुरुआत में चल जाए, तो मरीज की जान आसानी से बचाई जा सकती है। लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके लक्षण शुरुआती समय पर समझ नहीं आते हैं और इसकी वजह से लोग इस बीमारी का गंभीर रूप से शिकार हो जाते हैं। शरीर में कैंसर की शुरुआत होने पर दिखने वाले लक्षण बेहद सामान्य होते हैं। इसकी वजह से लोग इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। कैंसर की बीमारी से बचाव के लिए डॉक्टर लोगों को हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल अपनाने की सलाह देते हैं और समय-समय इसकी जांच भी कराने को कहते हैं। लेकिन लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है कि कैंसर की जांच के लिए कौन सा टेस्ट कराना चाहिए। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, कैंसर से बचने के लिए कौन से टेस्ट कराने चाहिए?

कैंसर से बचने के लिए कौन से टेस्ट कराने चाहिए?- Tests To Prevent Cancer in Hindi

कैंसर की पहचान शुरुआती स्टेज में होने पर आप गंभीर रूप से इसका शिकार होने से बच सकते हैं। अगर आपके परिवार में किसी को कैंसर पहले से हुआ है, तो आपको इसकी स्क्रीनिंग जरूर करानी चाहिए। एससीपीएम हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुदीप कहते हैं कि, "कैंसर की जांच में के लिए कई तरह के टेस्ट किये जाते हैं। इनमें ब्लड टेस्ट से लेकर बायोप्सी जैसे टेस्ट शामिल होते हैं। महिलाओं में होने वाले कैंसर के लिए भी अलग-अलग तरह के टेस्ट किये जाते हैं। कैंसर से बचने के लिए महिलाओं को दो साल में एक बार कैंसर स्क्रीनिंग जरूर करानी चाहिए।"

Tests To Prevent Cancer

इसे भी पढ़ें: क्‍या कैंसर से बचाव संभव है? डॉक्‍टर से जानें सही जवाब

कैंसर से बचने के लिए ये 5 टेस्ट जरूर कराने चाहिए-

1. बॉडी स्क्रीनिंग 

बॉडी स्क्रीनिंग के जरिए भी शरीर में कैंसर का पता लगाया जाता है। डॉक्टर इस स्क्रीनिंग में आपके शरीर में बन रही गांठ का पता लगाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान शरीर में हो रहे बदलावों या स्किन के रंग में बदलाव को देखकर कैंसर का पता लगाने की कोशिश की जाती है।

2. इमेजिंग टेस्ट

इमेजिंग टेस्ट यानी एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड से भी कैंसर का पता लगाया जाता है। इमेजिंग टेस्ट में कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी (सी टी) स्कैन, बोन स्कैन, मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग या एमआरआई आदि किये जाते हैं। इन जांचों को समय-समय पर कराने से आप कैंसर का शिकार होने से बच सकते हैं।

3. यूरिन टेस्ट

यूरिन टेस्ट के जरिए भी कुछ तरह के कैंसर की पहचान की जाती है। यह टेस्ट लैब में होता है, डॉक्टर लोगों को समय-समय पर इस जांच को कराने की सलाह देते हैं।

4. ब्लड टेस्ट 

ब्लड टेस्ट हर साल कराना बहुत जरूरी माना जाता है। कुछ ब्लड टेस्ट के जरिए शरीर में विकसित हो रहे कैंसर सेल्स की पहचान करने में मदद मिलती है।

5. पेप स्मीयर टेस्ट

महिलाओं में कैंसर का पता लगाने के लिए पेप स्मीयर टेस्ट किया है। यह टेस्ट 25 साल से ज्यादा उम्र वाली महिलाओं को हर साल जरूर कारना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Cancer Prevention Tips: कैंसर से बचाव के लिए जानें 5 कारगर उपाय

कैंसर से बचाव के लिए डॉक्टर अपनी मेड‍िकल ह‍िस्‍ट्री, जीवनशैली के बारे में डॉक्‍टर को बताएं। उम्र के मुताब‍िक समय-समय पर लक्षणों की जांच करते रहें और डॉक्‍टर की सलाह पर परीक्षण करवाएं। समय पर कैंसर का पता लगने पर इससे जान का जोख‍िम क‍म क‍िया जा सकता है। कैंसर से पूरी तरह से बचना संभव नहीं है पर इसके खतरे को कम क‍ि‍या जा सकता है। 

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer