अपने बच्चे के लिए अच्छा नाम चुनने में हैं कंफ्यूज? ये 13 टिप्स करेंगी प्यारा और परफेक्ट नाम चुनने में आपकी मदद

हर माता-प‍िता का सपना होता है बच्‍चे के ल‍िए अच्‍छा नाम चुनना। अगर आप अपने बच्‍चे ल‍िए कोई नाम रखने जा रहे हैं तो इन ट‍िप्‍स की मदद ले सकते हैं। 

Rashmi Upadhyay
Written by: Rashmi UpadhyayUpdated at: Feb 11, 2021 17:06 IST
अपने बच्चे के लिए अच्छा नाम चुनने में हैं कंफ्यूज? ये 13 टिप्स करेंगी प्यारा और परफेक्ट नाम चुनने में आपकी मदद

Onlymyhealth Tamil

क्‍या आपको भी बच्‍चे का नाम रखने में कंफ्यूजन हो रहा है? अगर हां तो च‍िंता मत कर‍िए आज हम आपको बताएंगे ऐसे ट‍िप्‍स ज‍िनकी मदद से आप आसानी से अपने बच्‍चे का नाम रख पाएंगे। हर माता-प‍िता का सपना होता है क‍ि मेरे बच्‍चे का नाम जग में रौशन हो पर वो नाम क्‍या हो इसल‍िए भी बड़ी मेहनत लगती है। कुछ लोग मां और प‍िता के नाम को जोड़कर बच्‍चे का नाम रखते हैं पर ऐसा करने से उसका कोई अर्थ नहीं न‍िकल पाता। आपको बच्‍चे के ल‍िए ऐसा नाम रखना है जो यून‍ीक तो हो ही साथ ही उसका कोई अर्थ भी हो। लंबे नाम रखने से बचना चाह‍िए। आपको छोटे और आसान नाम का चयन करना है। बच्‍चे के नामकरण में पूरा पर‍िवार शाम‍िल होता है इसल‍िए आप सबकी सलाह लेकर भी नाम रख सकते हैं। अगर इसके बाद भी आपको नाम चुनने में परेशानी हो रही है तो इन 13 ट‍िप्‍स पर गौर करें। 

selecting baby's name

13 ट‍िप्‍स ज‍िनसे आप चुन सकते हैं बच्‍चे का नाम (13 Tips to select baby's name)

बच्‍चे का नाम चुनना कोई आसान काम नहीं है। कई लोग इसमें एक्‍सपर्ट की मदद भी लेते हैं। आप भी अपने बच्‍चे के ल‍िए अच्‍छे नाम की खोज कर रहे हैं तो ये ट‍िप्‍स आपके काम आएंगे। बच्‍चे का नाम चुनते समय उसकी क्‍वाल‍िट‍िज को भी ध्‍यान में रखें ताक‍ि उस पर नाम सूट कर जाए। 

  • 1. आपको अपने बच्‍चे के नाम के ल‍िए ऐसे लोगों से सलाह लेनी चाह‍िए जो खुद भी पैरेंट्स बन चुके हैं। वो आपको बेहतर गाइड कर पाएंगे क्‍योंक‍ि वो पहले भी इसी प्रक्र‍िया से गुजर चुके हैं। 
  • 2. अगर आप आसान नाम रखेंगे तो वो नाम लोगों की जुबान पर छा जाएगा। उसे पुकारने में भी आसानी होगी। 
  • 3. ऐसे नाम का चयन न करें ज‍िसका कोई मतलब न न‍िकले। हमेशा अर्थपूर्ण नाम रखें। ऐसा नाम रखने से बचें ज‍िसका कोई अच्‍छा अर्थ न हो। 
  • 4.लंबे-लंबे नाम रखने की गलती न करें। आपको बच्‍चे के ल‍िए छोटा नाम रखना चाह‍िए ज‍िसका उच्‍चारण भी आसान हो। 
  • 5. आप जो भी नाम अपने बच्‍चे के ल‍िए चुनें उसका कुछ मतलब जरूर होना चाह‍िए। कुछ लोग बच्‍चों का अजीब नाम रख देते हैं। बड़े होकर बच्‍चे हंसी का पात्र बनते हैं। 
  • 6. कुछ लोग बच्‍चों का एक से ज्‍यादा नाम रखते हैं। ये सही नहीं है। आपको बच्‍चे के ल‍िए एक ही नाम का चयन करना चाह‍िए जो उसके साथ जिंदगी भर जुड़ा रहे। 
  • 7. यूनीक नाम न म‍िल रहा हो तो इंटरनेट की मदद ले सकते हैं। इंटरनेट पर लाखों नाम, उनके पर्यायवाची अर्थ के साथ म‍िल जाएंगे। कोई अच्‍छा सा नाम चुनकर रख दीज‍िए।
  • 8. अगर आप बच्‍चे के ल‍िए कोई नया नाम नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो क‍िसी ऐसे इंसान का नाम रख दें जो आपको अच्‍छा लगता हो। वो इंसान दोस्‍त या फैम‍िली या ऑफ‍िस में से कोई भी हो सकता है।
  • 9. बच्‍चे का नाम रखने के ल‍िए आप क‍िताबों का भी सहारा ले सकते हैं। कई नर्स‍िंग होम में तो ये क‍िताब सभी पैरेंट्स को दी जाती है। क‍िताबों में नाम के साथ उसका अर्थ भी द‍िया होता है। आपऑनलाइन भी ऐसी बुक्‍स पढ़ सकते हैं। 
  • 10. कभी-कभी हमें कोई व्‍यक्‍त‍ि इसल‍िए भी याद रह जाता है क्‍योंक‍ि उसका नाम बाक‍ियों से अलग होता है इसल‍िए अपने बच्‍चे के ल‍िए एक ऐसे नाम का चयन करें जो बाक‍ियों से अलग हो। 
  • 11. बच्‍चे का नाम रखने से पहले बच्‍चे के गोत्र और नक्षत्र के बारे में भी जान लें। वास्‍तु शास्‍त्र के मुताब‍िक बच्‍चे का नाम का असर बच्‍चे पर भी पड़ता है। 
  • 12. अगर आपकी बड़ी फैम‍िली है तो आप ऑनलाइन वोट‍िंग भी करवा सकते हैं। ज‍िस नाम को सबसे ज्‍यादा लोग पसंद करें उसे अपने बच्‍चे के ल‍िए चुन सकते हैं। 
  • 13.अगर आपको अपने सुझाए नाम पसंद नहीं आ रहे हैं तो आप एक्‍सपर्ट की मदद भी ले सकते हैं। कई बार अपने आसपास के लोग भी एक से नाम सुझाते हैं ऐसे में आप वो नाम चुनें जो बच्‍चे के ल‍िए बेहतर हो।  

इसे भी पढ़ें- बच्चे के नामकरण को लेकर न हों परेशान, जानें हिंदू रीति से कैसे रखें अपने बच्चे का नाम

इन आसान तरीकों से आप अपने बच्‍चे के ल‍िए अच्‍छा और यूनीक नाम रख सकते हैं। 

Read more on Baby Names in Hindi

Disclaimer