Tips On How To Become An Emotional Intelligent Couple : पति-पत्नी के रिश्ते की बात आती है, तो सबसे जरूरी होता है कि उनके बीच प्यार और विश्वास हो। ये दोनों ऐसी चीजें हैं, जिसके आधार पर दांपत्य जीवन खुशहाल तरीके से बिताया जा सकता है। इसी तरह कपल्स के बीच इमोशनल इंटेलिजेंस जैसा अहम गुण होना भी जरूरी है। अक्सर कपल्स को देखा जाता है कि वे इस बात पर ज्यादा जोर नहीं देते हैं। जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि पति-पत्नी के लिए इमोशनली इंटेलिजेंट होना बहुत जरूरी है। इसकी मदद से वे भावुक होते हुए समझदारी से फैसले कर सकते हैं। निश्चित तौर पर सही फैसले उन्हें अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है। आइए, यहां हम आपको बताते हैं कि किस तरह कर इमोशनली इंटेलिजेंस की बदौलत रिश्ते को मजबूत और मधुर बनाया जा सकता है।
पॉजिटिव रुख अपनाएं
जिंदगी में उतार-चढ़ाव आना आम बात है। खासकर पति-पत्नी के जीवन में उठा-पटक कुछ ज्यादा ही रहते हैं। असल में, पति-पत्नी को हर तरह की स्थिति का सामना साथ मिलकर करना पड़ता है। ऐसे में अगर दोनों का रवैया सकारात्मक न हो, तो इसका असर उनकी मैरिड लाइफ पर पड़ सकता है। पति-पत्नी को चाहिए कि स्थिति चाहे, बुरी हो या अच्छी, हमेशा साथ मिलकर सलाह-मश्वरा करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचे। साथ ही किसी भी नतीजे तक पहुंचने के लिए पॉजिटिव रहकर इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : रिश्ते को मजबूत बनाने और हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट हो सकती है ये 3 बातें
एक-दूसरे से बात करें
मौजूदा समय में पति-पत्नी दोनों काफी व्यस्त हो चुके हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पति-पत्नी एक-दूसरे के लिए समय निकालें, एक-दूसरे के साथ भावनात्मक रिश्ते साझा करें। जब पति-पत्नी एक-दूसरे से अपने मन की बातें साझा करते हैं, तो इससे उनकी नजदकियां बढ़ती हैं, जो कि उनके रिश्ते को मजबूती देने का काम करती है। हालांकि, विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि सिर्फ बातचीत करना ही काफी नहीं होता है बल्कि बातचीत का सलीका भी मायने रखता है। इसलिए आप सम्मान के साथ ही अपने पार्टनर के साथ पेश आएं। यह इमोशनल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए बहुत जरूरी है।
इसे भी पढ़ें : Relationship Tips: वैवाहिक जीवन से जुड़ी ये धारणाएं कितनी सही कितनी गलत
एक-दूसरे की सुनें
ध्यान रखें कि जितना जरूरी एक-दूसरे तक अपने दिल की बात पहुंचाना है, उतना ही जरूरी है एक-दूसरे की बातों को सुनना। अगर आप अपने पार्टनर की बातों को नहीं सुनेंगे, तो इससे आप अपने पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव महसूस नहीं करेंगे। भावनात्मक जुड़ाव पति-पत्नी के रिश्ते की अहम जरूरत है। इसे बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है कि आप अपने पार्टनर की बातों को पूरे ध्यान से सुनें, समझें और जरूरत हो, तो पार्टनर की पूरी मदद भी करें।
झगड़े समझदारी से सुलझाएं
शायद ही ऐसा कोई कपल हो, जिनके बीच झगड़े नहीं होते हैं। वैसे भी कहा जाता है कि रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए छुटपुट नोंकझोंक जरूरी भी है। इससे रिश्ते में जोश बना रहता है और रूठना-मनाने का बहाना भी मिलता रहता है। हालांकि कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है, जब पति-पत्नी के बीच झगड़ा काफी बढ़ जाता है। इस स्थिति में जरूरी है कि पति-पत्नी समझदारी से अपने क्लेश को सुलझाएं। इस सिचुएशन में पति-पत्नी भी अपशब्दों का उपयोग न करें और एक-दूसरे का भरपूर सम्मान करें। इस तरह इमोशनल इंटेलिजेंस भी डेवेलप होगा, जो रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करेंगे।
image credit : freepik