पार्टनर के साथ बढ़ने लगे हैं लड़ाई-झगड़े, तो इन 5 टिप्स के जरिए संभाले अपना रिश्ता

How To Stop Fight In Relationship: कई बार रिश्ते में लड़ाई-झड़ने इतने बढ़ जाते हैं कि दोनों के लिए एक-दूसरे को समझना भी मुश्किल हो जाता है। 

 

Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: Sep 20, 2023 17:48 IST
पार्टनर के साथ बढ़ने लगे हैं लड़ाई-झगड़े, तो इन 5 टिप्स के जरिए संभाले अपना रिश्ता

Onlymyhealth Tamil

How To Fix Your Relationship: जिंदगी के खूबसूरत अहसासों में से प्यार भी एक खूबसूरत अहसास की तरह है। जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो उनके व्यवहार में कोई भी बदलाव आपको बेचैन कर देता है। रिश्तों में उतार-चढ़ाव आना आम बात है। दुनिया में शायद ही ऐसा कोई रिश्ता होगा जिसमें लड़ाईयां न होती हो। लेकिन समय के साथ लड़ाई खत्म करना और अपने रिश्ते पर काम करना जरूरी है। कई लोगों का रिश्ता शुरुआत में अच्छा चलता है लेकिन समय के साथ उनमें लड़ाईयां बढ़ने लगती है। ऐसे में कई बार लोग अपना रिश्ता खत्म करने तक का फैसला भी कर लेते हैं। अगर आपके लिए रिश्ता मायने रखना है, तो आपको मनमुटाव खत्म करके रिश्ते को फिर ट्रेक पर लाने की कोशिश करनी चाहिए। ज्यादातर लोगों को समझ ही नहीं आ पाता कि रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा कैसे कम किया जाए। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ये 5 टिप्स आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं।

Relationship issues

पार्टनर के लिए गलत धारणाएं न बनाएं

अपने पार्टनर के बारे में कोई भी धारणा बनाने से बेहतर है कि आप उनसे खुलकर बात करें। कई बार हम अपने मन में सोचकर बैठ जाते हैं, कि चीजे इसी तरह रही होंगी। लेकिन सच्चाई जाने बिना फैसला लेना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए किसी भी गलतफहमी में आने के बजाय पार्टनर से बात करें।

खुलकर बात करने की कोशिश करें

अगर आप दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है, तो इसका कारण ठीक से बात न कर पाना भी हो सकता है। बार-बार लड़ने के बजाय साथ बैठकर अपनी समस्या पर खुलकर बात करें। साथ ही सिर्फ अपनी बात समझाने के बजाय एक-दूसरे को समझने की कोशिश भी करें। 

पुरानी बातो पर न अटके रहें

कई बार हम अतीत की बातों को लड़ाई के बीच ला रहे होते हैं। ऐसे में लड़ाई शांत होने के बजाय ज्यादा बढ़ सकती हैं। इसलिए लड़ाई-झड़गे में कभी भी पुरानी बातों को नहीं घसीटना चाहिए। क्योंकि इसके कारण लड़ाई कम होने के बजाय ज्यादा बढ़ सकती है। 

इसे भी पढ़े- क्या शादीशुदा जिंदगी में परिवार के कारण हो रही है अनबन? जानें ऐसे में पार्टनर से रिश्ते कैसे सुधारें

पार्टनर के नजरिए से भी सोचे

किसी भी रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा कम होने के बजाय इसलिए बढ़ जाता है, क्योंकि हम हमेशा अपनी बात साबित करने की कोशिश कर रहे होते हैं। ऐसे में दोनों पार्टनर एक-दूसरे की बात समझने के बजाय एक-दूसरे को अपनी बात मनवाने की कोशिश कर रहे होते हैं। लड़ाई को शांत करने के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के नजरिए से भी समझकर देखें। इससे आपको लड़ाई की वजह समझने और मामला शांत करने में मदद मिल सकती है। 

अपनी गलती स्वीकार करें

अगर आपके लिए रिश्ता मायने रखना है, तो गलती मानना गलत नहीं है। आपके बीच लगातार लड़ाई होने का कारण दोनों का अपनी बात पर अड़ा रहना भी होता है। इसलिए अपनी गलती मानने की स्वीकार करें और रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए एक-दूसरे का साथ दें। 

इसे भी पढ़े- Relationship Tips: पार्टनर से लड़ाई होने के बाद रिश्ते में फिर से प्यार बनाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

इन टिप्स के जरिए आप भी अपने रिश्ते में चल रही गलतफहमियों और लड़ाई-झगड़ो को कम कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

 
Disclaimer