Types Of Blood Cancer: खानपान और जीवनशैली से जुड़ी गड़बड़ी के कारण कैंसर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। कैंसर कई तरह के होते हैं और शरीर के अलग-अलग अंगों को प्रभावित करते हैं। कैंसर का एक गंभीर प्रकार है ब्लड कैंसर। ब्लड कैंसर को जानलेवा कैंसर माना जाता है। यह एक घातक तरह का कैंसर होता है, जिसका सही समय पर इलाज न होने पर मरीज की मौत का खतरा बढ़ जाता है। ब्लड कैंसर के शुरुआती लक्षणों को सही समय पर पहचानकर उचित इलाज लेने से मरीज गंभीर रूप से इसका शिकार होने से बच सकते हैं। ब्लड कैंसर वैसे तो आपके शरीर की हड्डियों में मौजूद बोन मैरो में होती है, लेकिन धीरे-धीरे यह ब्लड में फैल जाता है। ब्लड कैंसर भी कई तरह के होते हैं, आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं ब्लड कैंसर के प्रकार के बारे में।
ब्लड कैंसर के प्रकार- Types Of Blood Cancer in Hindi
ब्लड कैंसर बोन मैरो को प्रभावित करने के बाद खून में पहुंचता है। दरअसल खून में पायी जाने वाली सफेद रक्त कोशिकाएं बोन मैरो में ही बनती हैं और इस समस्या में सफेद रक्त कोशिकाओं पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। ब्लड सेल्स पर प्रभाव पड़ने की वजह से शरीर कमजोर होने लगता है और धीरे-धीरे मरीज की हालत बिगड़ने लगती है। ब्लड कैंसर को ल्यूकेमिया भी कहा जाता है। एससीपीएम हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुदीप कहते हैं कि, "डॉक्टर जांच के माध्यम से ही ब्लड कैंसर के टाइप का पता करते हैं। इसके आधार पर ही मरीज का इलाज शुरू किया है। हालांकि इलाज के दौरान अपनाया जाने वाला प्रोटोकॉल लगभग एक जैसा ही होता है।"
इसे भी पढ़ें: ब्लड कैंसर होने पर स्किन पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज
ब्लड कैंसर मुख्य रूप इन तरह के होते हैं-
1. ल्यूकेमिया- Leukemia
ल्यूकेमिया में आपके ब्लड में सफेद रक्त कोशिकाओं का निर्माण ज्यादा होता है और इसकी वजह से शरीर संक्रमण से लड़ने में असमर्थ हो जाता है। ल्यूकेमिया ब्लड कैंसर का ही एक प्रकार है। इसके भी चार टाइप्स होते हैं-
- एक्यूट लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया
- एक्यूट माइलॉयड ल्यूकेमिया
- क्रोनिक लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया
- क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया
2. लिम्फोमा- Lymphoma
लिम्फोमा ब्लड कैंसर में आपके शरीर में मौजूद लिम्फ्स पर ज्यादा असर होता है। इसकी वजह से नसों, लिम्फ नोड्स, स्प्लीन और थाइमस ग्लैंड में मौजूद लिम्फ्स को नुकसान पहुंचता है।
3. मायलोमा- Myeloma
मायलोमा भी एक तरह का ब्लड कैंसर है। यह कैंसर शरीर में मौजूद प्लाज्मा कोशिकाओं को प्रभावित करता है। प्लाज्मा दरअसल, सफेद रक्त कोशिकाएं होती हैं, जो शरीर में एंटी-बॉडी का निर्माण करती हैं।
ब्लड कैंसर के लक्षण- Blood Cancer Symptoms in Hindi
ब्लड कैंसर होने पर शरीर में ये लक्षण दिखाई देते हैं-
- बुखार लगातार बना रहना
- नाक, मसूड़ों और मलाशय से लगातार खून निकलना
- महिलाओं में पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लड फ्लो होना
- हड्डियों में दर्द और कमजोरी
- पेट के लेफ्ट साइड में दर्द और सूजन का अनुभव होना
- गले, कमर या फिर हाथ में किसी तरह की कोई गांठ या सूजन होना
- रात में सोते समय काफी ज्यादा पसीना आना
- तेजी से वजन घटना और भूख की कमी
ब्लड कैंसर की समस्या से बचने के लिए आपको हेल्दी डाइट और अच्छी जीवनशैली अपनानी चाहिए। डॉक्टर्स ब्लड कैंसर की जांच के लिए सबसे पहले सीबीसी टेस्ट यानी कम्पलीट ब्लड काउंट टेस्ट करते हैं, उसके बाद अगर मरीज में कैंसर की पहचान नहीं हो पाती है तो बायोप्सी जांच भी की जाती है। सही समय पर डॉक्टर से इलाज लेने से मरीज की जान बच सकती है।
(Image Courtesy: Freepik.com)