वजन घटाने वाले आहार
वजन घटाने वाले आहार- Weight Loss Diet in hindi (वेट लॉस डाइट) Wajan Ghatane Wale Aahar (वजन घटाने वाले आहार) : वजन घटाने वाले आहार, वजन घटाने के लिए क्या खायें, वजन घटाने में मददगार आहार, तेजी से वजन घटाने के लिए क्या खाना चाहिए, वजन घटाने वाले सप्लीमेंट्स और इससे जुड़ी सभी जानकारी के लिए इस केटेगरी को पढ़ें। वजन कम करने के लिये आप भले ही जितनी कठिन एक्सरसाइज कर लें, लेकिन आपका वजन तब तक कम नहीं होगा जब तक कि आप सही आहार नहीं लेते। इसलिए वजन घटाने वाले आहार, वजन घटाने में मददगार विभिन्न हर्ब, वजन घटाने वाली डाइट चार्ट, वजन घटाने वाले पेय, किशोरों के लिए वजन कम करने के आहार, फलों और सब्जियों के सेवन से कैसे कम करें मोटापा, जल्द वजन कम करने वाली आहार योजना आदि ऐसी ही वजन घटाने वाले आहार से जुड़ी जानकारी के बारे में यहां विस्तार से जानिए।
वजन घटाने वाले डाइट प्लान- Weight loss diet plans
1. कीटो डाइट (Ketogenic Diet)
कीटो डाइट वजन घटाने के लिए कुछ सबसे प्रसिद्ध डाइट प्लॉन में से एक हैं। ये कीटोजेनिक डाइट, लो-कार्ब डाइट, लो-कार्ब हाई फैट डाइट आदि नाम से भी जानते हैं। नॉर्मल डाइट में कार्ब की मात्रा ज्यादा होती है, पर इस डाइट प्लॉन में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है। आपकी बॉडी शरीर के स्टोर्ड फैट को बर्न करती है जिससे आपके फैट सेल्स में कमी आती है और आपका वजन कम होने लगता है। इस डाइट में आप जिन चीजों को खा सकते हैं, उनमें शामिल हैं नट्स, सीड्स, ऑलिव ऑयल, चिकन, मटन, हरी सब्जियां, बादाम, काजू, मूंगफली, पनीर, क्रीम, बटर, अखरोट, नारियल तेल का सेवन कर सकते हैं।
2. पैलियो डाइट (Paleo Diet)
पैलियो डाइट वजन घटाने के लिए एक बहुत ही शानदार डाइट प्लॉन है। इसमें प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, चीनी, डेयरी और अनाज को खाने को सीमित किया जाता है और पूरे खाद्य पदार्थों, दुबला प्रोटीन, सब्जियां, फल, नट और बीज पर जोर देता है। साथ ही इसमें पनीर, मक्खन, आलू और शकरकंद जैसे कंद वाली चीजों को भी खाया जा सकता है। जैसे कि
- - ताजे फल
- - ताजी सब्जियां
- - नट्स और सीड्स
- - लीन मीट्स
- - फिश
- - फल और नट्स से बने तेल।
इस तरह ये डाइट मेटाबोलिज्म को तेज करता है और वजन घटाने में मदद करता है।
3. इंटरमिटेंट डाइट प्लान (Intermittent Fasting)
इंटरमिटेंट डाइट प्लान (Intermittent Fasting) में उन चीजों को खाने की मनाही होती है, जो कि वजन बढ़ाते हैं। इंटरमिटेंट फास्टिंग की सबसे खास बात ये है कि इससे आपका वजन तेजी से घटता है, वो भी बिना भूखे रहे। इसे करने में आपको बहुत मेहनत भी नहीं लगती बस आप अपने खाने के लिए 6 या 8 घंटे का समय निश्चित करें। जैसे- सुबह 10 से शाम 6 बजे तक या सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक। इस दौरान आप 1 बार हैवी नाश्ता करें और 1 बार भरपेट खाना खा लें। अगर भूख रह जाए, तो थोड़ा स्नैक्स खा लें। मगर इस तय समय के बाद या पहले आपको कुछ भी नहीं खाना है। इसके बीच में आप सिर्फ पानी पी सकते हैं।
4. शाकाहारी आहार (Vegan Diet)
यह आहार शाकाहारी भोजन का एक रूप है क्योंकि यह मांस और पशु उत्पादों को सीमित करता है। इस आहार का प्राथमिक प्रभाव यह है कि यह कोलेस्ट्रॉल और संतृप्त वसा का सेवन कम करता है। अध्ययनों से साबित हुआ है कि जो लोग शाकाहारी आहार फॉलो करते हैं, उनमें कोरोनरी हृदय रोग, मोटापे और हाई ब्लड के अपने समग्र जोखिम को कम करते हैं। साथ ही ये शाकाहारी डाइट में आप प्रोटीन और विटामिन बी -12 के अधिक स्रोतों को जोड़ सकते हैं।
5. द साउथ बीच डाइट (South Beach Diet)
इस आहार को पहली बार 2003 में पेश किया गया था और यह एक व्यक्ति के रोजमर्रा के आहार को संतुलित करके उसके खाने की समग्र आदतों को बदलने के आधार पर आधारित है। इसी में कार्बोहाइड्रेट का पूरी तरह से सेवन नहीं किया जाता है। यह अक्सर खाने के एक स्वस्थ तरीके को विकसित करने पर जोड़ देता है। आहार में स्वस्थ फैट, लीन प्रोटीन और साथ ही अच्छे कार्ब्स का चयन करें।
6. भूमध्य आहार (Mediterranean Diet)
यह आहार ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने और वजन कम करने में मदद करने में फायदेमंद है। भूमध्यसागरीय आहार प्रत्येक भोजन में सब्जियों को जोड़ने पर जोर देता है और चिकन पर मछली को भी खाने में शामिल किया जाता है। साथ ही इसमें साबुत अनाज, नट और जड़ी बूटियों का भी बड़ी मात्रा में उपयोग किया जाता है।
7. लो-कार्ब डाइट (Low-Carb Diets)
लो-कार्ब डाइट वजन घटाने के लिए बहुत फायदेमंद है। कई प्रकार के निम्न-कार्ब आहार हैं, लेकिन सभी में प्रति दिन 20 से 150 ग्राम तक कार्ब सेवन सीमित है। आहार का प्राथमिक उद्देश्य आपके शरीर को ऊर्जा के मुख्य स्रोत के रूप में कार्ब्स का उपयोग करने के बजाय फैट के इस्तेमाल पर होता है। कम कार्ब आहार आपके कार्ब सेवन को गंभीर रूप से सीमित करते हुए प्रोटीन और वसा की असीमित मात्रा पर जोर देता है। जब कार्ब का सेवन बहुत कम होता है, तो फैटी एसिड आपके ब्लड में ले जाया जाता है और आपके लिवर इसे कीटोन्स में बदल जाते हैं। आपका शरीर फिर अपने प्राथमिक ऊर्जा स्रोत के रूप में कार्ब्स की अनुपस्थिति में फैटी एसिड और केटोन्स का उपयोग कर सकता है। इस तरह ये तेजी से वजन घटा देता है।
8. एचसीजी डाइट (HCG Diet)
एचसीजी आहार एक वेट लॉस टाइट है जिसका मतलब है प्रति दिन 1 से 2 पाउंड (0.45–1 किग्रा) तक बहुत तेजी से वजन घटाना। ये भूख को प्रेरित किए बिना चयापचय और फैट की बर्निंग को बढ़ाता है। एचसीजी (मानव कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन) एक हार्मोन है जो प्रारंभिक गर्भावस्था के दौरान उच्च स्तर पर मौजूद होता है। वजन घटाने का चरण एक समय में 3-6 सप्ताह के लिए निर्धारित होता है।
वजन घटाने के जरूरी टिप्स-Weight loss tips
- -वजन घटाने के लिए हाई प्रोटीन वाला नाश्ता (high protein breakfast for weight loss) खाएं।
- -शुगर युक्त फलों के रस से बचें।
- -भोजन से पहले पानी पिएं, इससे खाना कम खाने में मदद मिलेगी।
- -छोटी प्लेट में खाना खाएं।
- -घुलनशील फाइबर खाएं।
- -कॉफी या चाय ज्यादा न पिएं।
- -अपने आहार को संपूर्ण खाद्य पदार्थों पर आधारित करें। ...
- -धीरे - धीरे खाना खाएं।
- -खाना-खाने के तुरंत बाद पानी न पिएं।
- -फाइबर युक्त चीजों को खाएं।
वजन घटाने वाले फूड्स- foods for weight loss
- -बेली फैट-फाइटिंग फूड्स खाएं, जैसे कि विटामिन सी से भरपूर चीजें।
- -एवोकाडो
- -केले खाएं
- -दही
- -जामुन
- -ग्रीन टी पिएं
- -साबुत अनाज खाएं
- -हाई फाइबर युक्त फल और सब्जियां खाएं।
वजन घटाने वाले हर्ब्स -Herbs for weight loss
- -मेंथी का सेवन करें
- -अदरक
- -जिनसेंग
- -हल्दी
- -काली मिर्च
- -अश्वगंधा
- -अजवाइन
- -पुदीने का सेवन करें।
- -गिलोय का सेवन करें।
इन सबके अलावा आप इस खंड में वजन घटाने के लिए अलग-अलग प्रकार के वेट लॉस रेसिपी (Weight loss recipe) आजमा सकते हैं। साथ ही आप कुछ एक्सपर्ट टिप्स भी पा सकते हैं, जो कि आसानी से आपको वजन कंट्रोल करने या मोटापा घटाने में मददगार होंगे।
Source: https://www.ncbi.nlm.nih.gov/
CDC
Related Articles
-
गर्मियों में वजन घटाने के लिए खाएं 5 सब्जियां, बिना मेहनत ही होगा वेट लॉस
Summer Vegetables For Weight Loss: गर्मियों में वजन घटाने के लिए आप इन 5 सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं -
-
वजन बढ़ाने के लिए खाएं ये 2 हाई प्रोटीन सलाद, बनेगी बॉडी और आएगी ताकत
Weight Gain Salad: इन दिनों वजन बढ़ाना, वजन घटाने से ज्यादा मुश्किल माना जाता है। वजन बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के डाइट प्लान फॉलो करते हैं।
-
Diwali 2022: दिवाली की मस्ती के बाद इन 5 तरीकों से डिटॉक्स करें बॉडी और घटाएं अपना वजन
दिवाली की मस्ती में अगर ज्यादा ऑयली और मीठी चीजें खा लीं, तो न करें वजन बढ़ने की चिंता। इन 5 टिप्स से डिटॉक्स करें बॉडी और मेनटेन रखें अपना वजन।
-
तेजी से वजन घटाने के लिए डिनर में खाएं ये 5 सब्जियां, कम करती हैं चर्बी
Vegetables In Dinner For Weight Loss: वजन कम करने के लिए हेल्दी डाइट लेना आवश्यक होता है। ऐसे में डिनर में इन सब्जियों को शामिल करें।
-
पेट की चर्बी कम करने के लिए कौन सा फल खाएं?
Fruits To Reduce Belly Fat : वजन कम करना कई लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। आफ इन फलों का सेवन कर आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं।
-
प्रेगनेंसी में अचानक वजन घटने के हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें बचाव के उपाय
प्रेगनेंसी के दौरान अचानक आपका वजन कम होने लगे, तो इस बारे में आपको सावधान हो जाना चाहिए। साथ ही अपनी सही डाइट का पालन जरूर करें।
-
क्या वजन घटाने से चेहरे और नाक का शेप बिगड़ गया? जानें इसे दोबारा शेप में लाने के तरीके
वजन कम करने के बाद अगर आपको भी अपनी नाक छोटी और बदली हुई नजर आती है, तो उसके पीछे ये कारण हो सकते हैं
-
इन 5 आयुर्वेदिक वेट लॉस पाउडर से वजन होगा कम, जानें घर पर बनाने का तरीका
वजन कम करने के लिए आयुर्वेदिक नुस्खों का सहारा लिया जा सकता है। आइए जानते हैं कुछ आयुर्वेदिक पाउडर के बारे में जिससे वजन कम हो सकता है।
-
भरपेट और मनपसंद खाना खाकर भी घटाएं तेजी से वजन, जानें अंतराल उपवास (Intermittent Fasting) के फायदे
इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) वजन घटाने के लिए सबसे बेस्ट डाइट प्लान (Best Diet Plan) है। इस डाइट में आप भरपेट खाना खाने के बाद भी तेजी से वजन घटा सकते हैं।
-
मक्के का आटा वजन कम करने के लिए इन 5 तरीकों से है फायदेमंद, जानें कैसे करें वेट लॉस डाइट में शामिल
वजन घटाने के लिए आप कई तरीके से मक्के के आटे का सेवन कर सकते है। इससे कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं।