रिश्ते को सफल बनाने में फिजिकल और इमोशनल इंटीमेसी क्यों जरूरी है?

रिश्ते को सफल बनाने के लिए प्यार और भरोसा दोनों मायने रखते हैं। लेकिन वहीं शारीरिक और भावनात्मक रूप से जुड़ा होना भी जरूरी है। 

Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: Jun 28, 2023 19:53 IST
रिश्ते को सफल बनाने में फिजिकल और इमोशनल इंटीमेसी क्यों जरूरी है?

Onlymyhealth Tamil

Emotional And Physical Intimacy: प्यार और विश्वास दुनिया के सबसे बड़े सच है। रिश्तो की डोर भी इन्हीं दो चीजों के जरिए संभली रहती है। अगर किसी रिश्ते में भरोसा नहीं है, तो उसमें प्यार अपने आप कम होने लगता है। यह रिश्ते को कमजोर बनाने और खत्म करने का सबसे बड़ा कारण होता है। इसी तरह प्यार बरकरार रखने के लिए भावनात्मक और शारीरिक रूप से जुड़ाव होना भी जरूरी है। अगर कपल्स के बीच शारीरिक जुड़ाव न हो, तो एक-दूसरे से अटेचमेंट अपने आप कम होने लगती है। वहीं रिश्ते में भावनात्मक जुड़ाव की कमी लड़ाईयां बढ़ाने और दूरियों का कारण बनने लगती हैं। आइए इस विषय को विस्तार से समझते हुए जानते हैं कि किसी रिश्ते को बनाए रखने के लिए फिजिकल और इमोशनल इंटीमेसी क्यों जरूरी है। 

need of intimacy

रिश्ते में फिजिकल इंटीमेसी क्यों जरूरी है- Why Physical Intimacy Is Needed In A Relationship

रिश्ते में फिजिकल इंटीमेसी बेहद जरूरी मानी जाती है। अधिकतर लोगों के लिए यह संतुष्ट रहने और अपनी जरूरतों को पूरा करने का कारण हो सकता है, लेकिन इंटीमेट होने के लिए भावनात्मक रूप से जुड़ा होना भी जरूरी है। सेक्स के जरिए चर्म सुख और संतुष्टि हासिल की जा सकती है, लेकिन इंटीमेसी में पार्टनर्स का एक-दूसरे पर भरोसा होना जरूरी होता है। रिश्ते में इंटीमेसी की कमी होने से चिड़चिड़ापन, रिश्ते में दरार, लडाई- झड़गे बढ़ना और दूरियां आने का कारण बन सकता है। इसके कारण किसी नाजायज रिश्ते की शुरूआत होने जैसे मामले भी देखे जाते हैं। 

रिश्ते में इमोशनल इंटीमेसी क्यों जरूरी है- Why Emotional Intimacy Is Needed In A Relationship

हेल्दी और मैच्योर रिश्ता बनाए रखने के लिए इमोशनल इंटीमेसी जरूरी मानी जाती है। अगर कपल एक-दूसरे से खुलकर बात नहीं कर पाते है, तो यह रिश्ते में दूरियां आने का सबसे बड़ा कारण बन सकता है। एक हेल्दी रिश्ते की पहचान होती है एक-दूसरे के सामने अपनी बात खुलकर रख पाना। पार्टनर का आपको समझना और हर मुकाम पर साथ निभाते रहना। अगर रिश्ते में फिजिकल इंटीमेसी है, तो जरूरी नहीं इमोशनल इंटीमेसी भी हो। लेकिन रिश्ते को बनाए रखने के लिए दोनों में संतुलन बनाए रखना जरूरी है। 

इसे भी पढ़े- प्यार में इमोशनल एडिक्शन क्या होता है? इससे बाहर आने के लिए क्या करें

रिश्ते में इमोशनल इंटीमेसी कैसे बनाए रखें- How To Build Emotional Intimacy In Relationship

खुलकर बात करें

रिश्ते को बनाए रखने के लिए खुलकर बात करना बेहद जरूरी है। अपने पार्टनर के लिए रिश्ते में कंफर्ट बनाए रखे, जिससे वह आपसे खुलकर बात कर सके।

भरोसा बनाए रखें

भरोसा हर रिश्ते की ढाल होता है, जो उस रिश्ते को बनाए रखने में मदद करता है। रिश्ते में भरोसा बनाए रखना सिर्फ जरूरत नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। अगर आपने किसी के साथ जीवन बिताने का फैसला किया है, तो उनका भरोसा बनाए रखना आपकी पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़े- मानसिक स्वास्थ्य के लिए घातक है इमोशनल स्ट्रेस, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

एक-दूसरे को समझें

हर कपल के बीच कुछ असामान्यताएं जरूर होती हैं, जो उस रिश्ते को बनाए रखती हैं। आपके पार्टनर की इच्छाएं आपसे थोड़ी अलग हो सकती हैं, लेकिन एक-दूसरे को पूरी तरह स्वीकार करके रिश्ते को संभाला जा सकता है। इसके लिए जरूरी है दोनों का एक-दूसरे को समझना और स्वीकार करना। 

 
Disclaimer