World Heart Day 2023: विश्व हृदय दिवस 2023 के उपलक्ष में फॉर्टिस हॉस्पिटल, वसंत कुंज ने राइड रन वॉक मैराथन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जागरण न्यू मीडिया की हेल्थ और वेलनेस वेबसाइट Onlymyhealth मीडिया पार्टनर रहा। इस मैराथन में 700 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 300 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ब्लिसफुल योगा, सिटीजन ग्रुपफोरम, 7XCC, सैडल पैडल, रनबाज, साइकलिंग, हैप्पी पैडल क्लब, साइकिल क्लब आदि ग्रुप के 610 उत्साही प्रतिभागी शामिल हुए।
राइड रन वॉक मैराथन में 300 लोगों ने लिया भाग
विश्व हृदय दिवस पर लोगों के बीच हार्ट हेल्थ पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ओन्लीमायहेल्थ ने फॉर्टिस के साथ मिलाकर राइड रन वॉक मैराथन का आयोजन किया। इस दौरान लगभग 300 लोगों ने मैराथन में भाग लिया। प्रतिभागियों ने साइकलिंग, योग, वॉक और दौड़ की। इसमें विजेताओं को पौधा भेंट स्वरूप दिया गया।
इसे भी पढ़ें- हार्ट हेल्थ के लिए बेस्ट हैं ये 5 फूड्स, जरूर करें सेवन
हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाए रखना था कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को हार्ट हेल्थ का महत्व बताना था। इस दौरान लोगों को हार्ट हेल्थ का महत्व बताया गया। इसमें बताया गया कि लोग हार्ट अटैक के लक्षणों को पहले से समझ सकते हैं। साथ ही, अगर लोग अपनी डाइट और एक्सरसाइज पर ध्यान देंगे, तो हृदय रोगों से बचाव भी हो सकता है।
View this post on Instagram
कार्यक्रम में शामिल हुए थे ये अतिथि
कार्यक्रम में वसंत कुंज के पार्षद जगमोहन महलावत, क्राइम ब्रांच साउथ के एसीपी रमेश लांबा, आरएसएस नेता वासवराज पाटिल और क्राइम ब्रांच सब इंस्पेक्टर मोहन लाल शामिल रहे। मैराथन की शुरुआत अश्रिता के नेतृत्व में हाई एनर्जी जुंबा डांस से हुई। इस दौरान हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए कार्डियोलॉजी की टीम भी शामिल थी। इनमें डॉ. टीएस क्लेर डॉ. तपन घोष, डॉ. रंजन काचरू, डॉ. रजनीश सरदाना और कैथ लैब टीम शामिल थी। इस दौरान जनरल एडमिनिस्ट्रिशन अविक चौहान और फैसिलिटी डायरेक्टर यश रावत भी शामिल रहे।