विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day)
विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) हर साल 31 मई को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को तंबाकू से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं और खतरों के बारे में जागरूक करना है। इसके अलावा इस दिन लोगों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) द्वारा तंबाकू की लत रोकने से संबंधित उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाती है। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग तंबाकू जैसी जहरीली चीज खाने के खतरों को समझें और इसकी लत से बचें। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) लगातार इस दिशा में काम कर रहा है और लोगों को जागरूक कर रहा है, ताकि वो स्वस्थ रह सकें। इसके लिए लोगों को तंबाकू की लत छोड़ने के तरीके बताए जाते हैं और उन्हें इसके खतरों के बारे में आगाह किया जाता है।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस को 1987 से मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने की घोषणा विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा ही की गई थी। दुनियाभर में तंबाकू उत्पादों के कारण बढ़ते कैंसर और दूसरी बीमारियों के कारण लोग न सिर्फ बड़ी संख्या में बीमार पड़ते हैं, बल्कि मरते भी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि हर साल 8 लाख लोग तंबाकू खाने के कारण होने वाले रोगों से मर जाते हैं। ऐसे में प्रत्येक साल इसी दिन दुनियाभर के सभी स्वास्थ्य संगठन अपने-अपने स्तर पर जागरूकता फैलाने का काम करते हैं। इसलिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य की कामना और जागरूकता का दिन मनाना बेहद जरूरी है।