बाल झड़ना या गंजापन आज के समय में किसी जटिल समस्या से कम नहीं है। हालांकि, यह एक आम समस्या है, लेकिन यह आपके लुक को प्रभावित कर सकती है। गंजेपन से परेशान होकर अक्सर लोग हेयर ट्रांसप्लांट कराने का विकल्प चुनते हैं, जो बेहद आम और सामान्य प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया में सिर पर नए बाल ग्राफ्ट किए जाते हैं। हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया ज्यादातर मामलों में सफल है, लेकिन कुछ मामलों में ठीक से बाल ट्रांसप्लांट नहीं होने पर यह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। ऐसे में लोगों के मन में यह विचार जरूर आता है कि हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद कितने दिन तक बाल उगने शुरू होते हैं। इस विषय पर अधिक जानकारी लेने के लिए हमने दिल्ली के एम्स अस्पताल के एमडी, एमबीबीएस और डर्माक्लिनिक्स के निदेशक डॉ. अमरेंद्र कुमार से बातचीत की।
कैसे होता है हेयर ट्रांसप्लांट?
दरअसल, हेयर ट्रांसप्लांट एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें बालों को प्रत्यारोपित किया जाता है। ज्यादातर लोगों में उनकी शरीर के अन्य हिस्सों के बालों को ही सिर में लगाया जाता है। ऐसे में आपके सिर के पीछे या फिर बगल के बालों को ही सिर में प्लांट किया जाता है। कई बार इस सर्जरी के बाद लोगों में इंफेक्शन या फिर हेयर फॉलिकल्स में सूजन आने जैसी समस्या भी देखने को मिल सकती है। इसलिए हेयर ट्रांसप्लांट हमेशा बालों के विशेषज्ञों से ही कराएं।
इसे भी पढ़ें - हेयर ट्रांसप्लांट के कितने सालों तक सिर पर बाल रहते हैं? एक्सपर्ट से जानें
हेयर ट्रांसप्लांट के कितने दिन बाद बाल उगते हैं?
डॉ. अमरेंद्र कुमार के मुताबिक हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद बाल उगने की प्रक्रिया लोगों में अलग-अलग हो सकती है। यह हर किसी की सेहत और ट्रांसप्लांट कराने की प्रक्रिया पर निर्भर करता है। कई बार ज्यादा उम्र के लोगों के बालों की ग्रोथ में सामान्य से अधिक समय भी लग सकता है। नए बाल उगने में कुछ हफ्तों से कुछ महीनों तक का समय लग सकता है, जोकि सामान्य है। आमतौर पर हेयर ट्रांसप्लांट के बाद लोगों में 3 से 6 महीने के बीच बाल उगने लगते हैं। एक बार नए बाल उगना शुरू होने के बाद ये लगातार उगते हैं। बहुत से लोगों में यह डर रहता है कि ट्रीटमेंट के कुछ समय बाद बाल जा भी सकते हैं। जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है, हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद बालों का विकास धीरे-धीरे होता है और बाल लंबे समय तक बेहतर रहते हैं।
ट्रांसप्लांट के बाद बालों की केयर करना जरूरी
डॉ. अमरेंद्र के मुताबिक हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद आपको बालों की रेगुलर केयर करना जरूरी है। ऐसे में डॉक्टर द्वारा बताई गई सभी टिप्स का पालन करना चाहिए। देखभाल नहीं करने से बालों की ग्रोथ कम भी हो सकती है। ऐसे में बालों को हीटिंग टूल्स और धूप से बचाकर रखना भी जरूरी होता है। इसके अलावां मरीज को डॉक्टर से रेगुलर टच में रहना चाहिए।