हृदय स्वास्थ्य
हृदय स्वास्थ्य (Heart Health)
हमरा दिल यानी कि हृदय (Heart) हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है। दिल के सबसे जरूरी काम (function of heart in hindi)की बात करें, तो ये मानव शरीर में ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation in heart)को सही रखता है और बाकी अंगों को तक खून के जरिए पोषण और ऑक्सीजन पहुंचाता है। ये सर्कुलेटरी सिस्टम (circulatory system) का अंग है, जिसका काम बिना रूके चलता रहता है। इसलिए दिल को स्वस्थ रखने के लिए (Healthy Heart) जरूरी है कि आप इनसे जुड़े सभी चीजों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। जैसे कि दिल के चार चैंबर्स (four chambers of heart) के दो आर्टिया (atria) और दो वेनट्रिकल्स (ventricles) का भी ध्यान रखें। इनमें नसों और धमनियों के एक जटिल नेटवर्क होता है, जिसके माध्यम से शरीर ब्लड को बाकी अंगों तक पहुंचाता है। पर अगर किसी कारण से इन नसों और धमनियों में अवरोध पैदा हो जाता है, जो ये दिल से जुड़ी बीमारियों (heart disease in hindi)का कारण बनता है।
दिल से जुड़ी बीमारियां -Heart Diseases in hindi
हृदय संबंधी रोग ऐसी स्थितियां (types of heart disease)हैं जो, आपके हृदय की संरचनाओं या कार्य को प्रभावित करती हैं, जैसे:
- अनियमित दिल की धड़कन (Irregular Heartbeat Arrhythmia)
- जन्मजात हृदय रोग (Congenital heart disease)
- कोरोनरी धमनी की बीमारी (Coronary artery disease)
- दिल का दौरा या हार्ट अटैक (Heart attack)
- हृदय की मांसपेशी की बीमारी (cardiomyopathy)
- दिल का वाल्व रोग (Heart valve disease)
- डीप वेन थ्राम्बोसिस या डीवीटी (Deep vein thrombosis or DVT)
- रुमेटिक हृदय रोग (Rheumatic heart disease)
- हार्ट फेलियर (Heart failure)
- पेरिकार्डिटिस (Pericardial disease)
हार्ट की बीमारी कैसे होती है-Causes Of Heart Disease in hindi
हर किसी को हृदय रोग होने का खतरा है। लेकिन कुछ लोगों को इन कारणों से दिल की बीमारियां ज्यादा होती हैं।
हाई कोलेस्ट्रॉल (high cholesterol)
हाई ब्लड प्रेशर या हाई बीपी (high bp)
मोटापा के कारण (heart disease due to obesity)
स्मोकिंग से (smoking and heart valve problems)
शारीरिक गतिविधियों में कमी (lack of physical activity)
डाइट का सही न होना (lack of balanced diet)
55 वर्ष से अधिक की महिला को (menopause and heart disease)
खराब जीवनशैली के कारण (bad lifestyle and heart disease)
तनाव (stress and heart disease)
दिल की बीमारी के लक्षण-Symptoms of heart disease in hindi
- छाती में फड़फड़ाहट (Fluttering in your chest)
- दिल की धड़कनों का तेज होना (heart arrhythmias)
- धीमी गति से धड़कनों का आना (bradycardia)
- सीने में दर्द या बेचैनी (Chest pain)
- सांस लेने में कठिनाई (breathing problem)
- चक्कर आना (Dizziness)
- सिर चकराना
- बेहोशी (Fainting)
- पसीना आना (sweating and difficulty breathing)
- बगल में अचानक दर्द (Armpit Pain)
- जल्दी थक जाना (fatigue)
- हाथों और पैरों में पसीना आना (excessive sweating causes)
दिल की बीमारी से कैसे बचे- How To Prevent Heart Disease in hindi
दिल की बीमारियों से बचे रहने के लिए जरूरी है कि आप अपने जीवन में इन चीजों का ध्यान रखें। जैसे कि:
1. स्वस्थ आहार खाएं (Eat a healthy diet)
- ज्यादा तली-भूनी चीजें न खाएं (worst food for your heart)
- ज्यादा नमक और चीनी न खाएं (heart-healthy foods to avoid)
- ताजे फल, सब्जियां, और साबुत अनाज खाएं (foods for healthy heart)
- डैश डाइट (DASH Diet) फॉलो करें। ये हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में (how to reduce cholesterol in hindi) मदद कर सकता है, जो आपके हृदय रोग के जोखिम को कम करेगा।
2. एक्टिव लाइफ स्टाइल फॉलो करें (physical activity for heart patients)
3.अपने वजन को संतुलित करें (weight loss for heart patients)
4 धूम्रपान छोड़ें और सेकेंड हैंड स्मोक (secondhand smoke)से दूर रहें
5. अपने कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करें (tips for healthy heart)
6.तनाव का प्रबंधन करें (stress management tips)
7.दिल की बीमारी के लिए योग (yoga for healthy heart)
Related Articles
-
हार्टबर्न और हार्ट अटैक को अक्सर एक समझ लेते हैं लोग, जानें इनके लक्षणों में अंतर
Difference Between Heartburn And Heart Attack: हार्टबर्न और हार्ट अटैक के लक्षणों में कई अंतर होते हैं, जानें इनके बारे में।
-
World Heart Day: वर्किंग लोग इस तरह रखें अपने दिल की सेहत का ख्याल, हृदय रोगों का जोखिम होगा कम
Tips for Healthy Heart Health in Hindi: अगर आप वर्किंग हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करके अपने हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रख सकते हैं।
-
World Heart Day 2023: हृदय रोगों से बचने के लिए जरूर कराने चाहिए ये 6 टेस्ट, जानें डॉक्टर से
Tests to Prevent Heart Diseases: हृदय रोगों से बचने के लिए आपको समय-समय पर कुछ टेस्ट जरूर करवाते रहने चाहिए। जानें, इनके बारे में-
-
World Heart Day: हार्ट मसल्स के सख्त होने पर बढ़ सकता है हार्ट फेलियर का जोखिम, जानें कैसे होता है इसका इलाज
अगर आपको सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो यह कार्डियोमायपैथी (हार्ट मसल्स सख्त) हो सकती है। आगे जानते हैं इसके लक्षण और इलाज
-
World Heart Day 2023: विश्व हृदय दिवस क्यों मनाया जाता है? जानें इसका महत्व और थीम
World Heart Day 2023: लोगों को हृदय रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए 29 सितंबर को हर साल विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है।
-
World Heart Day 2023: हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ़ाने वाले रिस्क फैक्टर्स कौन-कौन से हैं? जानें डॉक्टर से
हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ़ाने वाले कई फैक्टर्स ऐसे हैं, जिन्हें पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकता है और हार्ट के रोगों से बचा जा सकता है।
-
उम्र के हिसाब से कोलेस्ट्रॉल कितना होना चाहिए? जानें डॉक्टर से
Cholesterol Level Normal Range By Age: शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, जानें उम्र के हिसाब से कोलेस्ट्रॉल लेवल कितना होना चाहिए।
-
हार्ट अटैक के बाद क्या करें और क्या नहीं, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर बेहतर रिकवरी के लिए
What To Do And What Not To Do After Heart Attack: हार्ट अटैक के बाद शरीर की रिकवरी कैसे करें, जानें डॉक्टर से।
-
Double Cardiac Arrest: डबल कार्डियक अरेस्ट क्या है और क्यों होता है? डॉक्टर से जानें बचाव का उपाय
हार्ट में होने वाले मालूमी दर्द को भी आप हल्के में न लें। यह आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। डॉक्टर से जानें क्या है डबल कार्डियक अरेस्ट
-
माइनर हार्ट अटैक आने पर दिखते हैं ये 10 लक्षण, डॉक्टर की ये सलाह मानकर बच सकते हैं मेजर हार्ट अटैक से
Minor Heart Attack Symptoms And Prevention Tips: माइनर हार्ट अटैक होने पर व्यक्ति को कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं। जाने लक्षण और बचाव के टिप्स।